Punit Balan Group | ओलंपिक स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए पुनीत बालन ग्रुप की पहल; महाराष्ट्र हॉकी फेडरेशन के साथ किया सहयोग करार

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group | ओलंपिक स्पोर्ट्स टूर्नामेंट (Olympic Sports Competition) में भारत को अधिक से अधिक पदक दिलाने के लिए अब पुनीत बालन ग्रुपने (Punit Balan Group) और एक कदम उठाया है। ओलंपिक स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र हॉकी फेडरेशन (Maharashtra Hockey Federation) के साथ पुनीत बालन ग्रुप ने पांच वर्ष का सहयोग करार किया है। इसके तहत खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और प्रोत्साहन दिया जाएगा। ग्रुप (Punit Balan Group) के अध्यक्ष पुनीत बालन (Punit Balan) ने यह जानकारी दी है । (Punit Balan Group)

 

स्पोर्ट्स सेक्टर की विभिन्न गतिविधियों में पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से निरंतर प्रोत्साहन दिया जाता है। ओलंपिक स्पोर्ट्स स्पर्धा में अभी तक भारत ने अपना दबदबा नहीं बनाया है। इस स्पर्धा में अधिक से अधिक पदक मिले, इसके लिए विभिन्न संगठनों और फेडरेशन द्वारा प्रयास किए जा रहे है। इस प्रयास को अब पुनीत बालन ग्रुप (Punit Balan Group) ने ताकत देने का निर्णय लिया है। महाराष्ट्र हॉकी फेडरेशन की तरफ से ओलंपिक स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जाते है। इस ट्रेनिंग के लिए पुनीत बालन ग्रुप अगले पांच वर्षों तक आर्थिक सहयोग करेगा। फेडरेशन के अध्यक्ष व आईपीएस अधिकारी कृष्णा प्रकाश (IPS Krishna Prakash) और युवा उद्यमी पुनीत बालन के बीच हाल ही में यह करार किया गया। इसके तहत खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से टेबल टेनिस, खो खो, बैडमिंटन, हैंडबॉल,
क्रिकेट जैसी विभिन्न खेलों को प्रोत्साहन देने वाले अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
अल्टीमेट, खो खो, टेनिस लीग, प्रीमियर बैडमिंटन लीग, हैंडबॉल लीग और
महाराष्ट्र आर्यनमन टीम का स्वामित्व पुनीत बालन के पास है।

 

भारत अब वैश्विक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।
स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी आगे रहने और ओलंपिक स्पर्धा में अधिक से अधिक पदक भारत के
खिलाड़ियों को मिले इसके लिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने की जरूरत है।
देश के राष्ट्रीय खेल हॉकी में राज्य के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इसके जरिए आने वाले समय में अधिक से अधिक भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक में पदक मिलने की उम्मीद है।

 

– पुनीत बालन (अध्यक्ष – पुनीत बालन ग्रुप)

 

 

Web Title :- Punit Balan Group | ‘Punit Balan Group’ Initiative for Olympic Sports Training; Cooperation agreement with Maharashtra Hockey Federation

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच न्यूज : पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने सवा 2 करोड़ रुपए का मेफेड्रोन (एम.डी.) जब्त किया (Video)

बिबवेवाडी के दुकानदार पर खूनी हमला

महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से एक और दो जून को रायगढ़ में मनाया जाएगा शिवराज्याभिषेक समारोह

You might also like
Leave a comment