पाक में बाढ़ बेकाबू…दाऊद का ‘घर’ बना ‘जहन्नुम’

0

कराची. ऑनलाइन टीम – पाकिस्तान के कई भागों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं। कराची के पॉश इलाकों तक स्थिति गंभीर होने लगी है। इसी इलाके में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर होने की बात कही जाती है। यहां के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में रहने वाले लोगों ने कैंटोनमेंट बोर्ड क्लिफटन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि पांच दिन से उनके घरों में पानी भरा है और लाइट नहीं आ रही है। गुस्साए लोगों ने प्रशासन के कार्यालय पर पथराव भी किया।

कराची शहर में बीते गुरुवार साल 1967 के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। मात्र 12 घंटे में 223.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे पहले यह रिकॉर्ड 26 जुलाई, 1967 का था, जबकि मसरूर बेस में 211.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। अभी तो सीवरेज लाइन ओवर फ्लो होकर घर में भर गया है।

दाऊद का पता इसी क्षेत्र का है : पिछले दिनों जब पाकिस्तान ने आतंकी संगठनों की लिस्ट जारी की थी, तो उसमें दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल कर तीन पतों का जिक्र भी किया गया था। इस दस्तावेज में शामिल उसके अड्रेस में कराची के क्लिफ्टन में सऊदी मस्जिद के पास वाइट हाउस, हाउस नंबर 37, 30वीं स्ट्रीट-डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी और नूराबाद में पलेशियल बंगले का जिक्र किया गया है। इस इलाके तक बाढ़ का पानी घुस आया है।

You might also like
Leave a comment