ब्रिटेन में पाकिस्तान मूल के साजिद जाविद बने नए फायनेंस मिनिस्टर; रचा इतिहास

-ब्रिटेन सरकार में इतना बड़ा ओहदा पाने वाले साजिद अकेले पाकिस्तानी मूल के

0

– पिता थे बस ड्राईवर

पुलिसनामा ऑनलाईन – ब्रिटेन सरकार ने पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद को अपना नया फायनेंस मिनिस्टर घोषित किया है. ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हाल ही में उनके नाम की घोषणा की है. इसके बाद ब्रिटेन की सरकार में इतना बड़ा ओहदा पाने वाले साजिद अकेले पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति बन गए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज वे देश के फायनेंस मिनिस्टर है, कुछ सालों पहले उनके पिता इस देश की सडकों पर ड्राईवर के रूप में बस चलाते थे. साजिद की इस सफलता के बाद से पाकिस्तान के लोग भी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं.

इस सफलता के बाद हर कोई साजिद के बारे में जानना चाहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम भी आपको साजिद जाविद के जीवन से जुडी कुछ रोचक बाते बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप जानना चाहेंगे-

–    साजिद का जन्म 1969 में ब्रिटेन के रॉकडेल टाउन में हुआ. उनका परिवार पहले पाकिस्‍तान में रहता था. काम के लिए उनके पिता अब्दुल गनी ब्रिटेन चले गए थे, जहाँ पर उन्होंने बस ड्राइवर की नौकरी की.

–    उन्होंने स्कूली पढ़ाई ब्रिस्टल से की जहां उनके परिवार ने महिलाओं के कपड़ों की एक दुकान ख़रीदी थी.

–    उन्होंने 14 साल की उम्र में ही अपने पिता की बैंक मैनेजर से मुलाकात की और पांच सौ पाउंड उधार ले लिए. ये रकम उन्होंने शेयरों में निवेश कर दी.  इसके बाद उन्होंने आगे चलकर कम उम्र में ही बैंकिंग क्षेत्र में बड़ी कामयाबियां हासिल कीं.

–    साल 2018 में जब टेरीज़ा मे की सरकार में उन्हें गृहमंत्री बनाया गया तो वो अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले ब्रिटेन के पहले गृहमंत्री बने थे.

–    वो साल 2010 से ब्रूम्सग्रोव से सांसद हैं.

You might also like
Leave a comment