Satish Mundada | सतीश मुंदडा को राज्य कर सहायक आयुक्त पद पर प्रमोशन

Satish Mundada
September 25, 2023

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाइन – Satish Mundada | सरकार ने हाल ही में राज्य कर विभाग के कर्मचारियों के प्रमोशन का आदेश जारी किया है. विभाग के कुल 19 अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. इनमें परभणी के भूमिपुत्र व फिलहाल मुंबई में कार्यरत सतीश मुंदडा को राज्य कर सहायक आयुक्त पद पर प्रमोशन दिया गया है.(Satish Mundada)

सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए आदेश में सतीश मुंदडा को राज्य कर सहायक आयुक्त पद पर प्रमोशन दिया गया है. सतीश मुंदडा फिलहाल माझगांव, मुंबई में राज्य कर विभाग में बिक्री कर अधिकारी पद पर कार्यरत है. अब उनका तबादला ठाणे जिले के कल्याण के राज्य कर आयुक्त कार्यालय में प्रमोशन देकर किया गया है.(Satish Mundada)

मुंदडा मूल रुप से परभणी जिले के गंगाखेड के रहने वाले है. उनके इस प्रमोशन पर
उपायुक्त श्री. शर्मा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ मोरे ने अभिनंदन किया है. साथ ही उनके परिजनों,
दोस्तों व ग्रामीणों की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं देकर उनकी प्रशंसा की जा रही है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Ganpati Immersion 2023 | पुणे के प्रमुख गणपति मंडल शाम 6 बजे के बाद विसर्जन जुलूस में शामिल होंगे

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Pune | तालसम्राट पद्मश्री शिवमणी, विचारक सदानंद मोरे,
राष्ट्रवादी के जयंत पाटिल, भाजपा की चित्रा वाघ, विधायक रवींद्र धंगेकर, अभिनेत्री कायनात अरोरा, अभिनेता शिव ठाकरे के साथ कई मान्यवरों ने किए श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के बाप्पा के दर्शन

Punit Balan | बालन दंपत्ति के हाथो  मान के पहले  ग्राम देवता श्री. कसबा गणपति को  चांदी की मूर्ति अर्पित