किसने बताया कि दशहरा मेलावा ऑनलाइन होगा ? उद्धव ठाकरे का भाषण मंच से होगा : संजय राऊत

0

मुंबई, 17 अक्टूबर – कोरोना की वजह से शिवसेना इस बार दशहरा कार्यक्रम ऑनलाइन होने की जोरदार चर्चा हो रही है। इस चर्चा पर अब शिवसेना नेता संजय राऊत ने बिराम लगा दिया है। उन्होंने सवाल किया है किसने कहा कि शिवसेना का दशहरा मेलावा ऑनलाइन होगा ? उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री है फिर भी पार्टी प्रमुख है। इसलिए उनका भाषण मंच से होगा। इसे लेकर सकारात्मक चर्चा चल रही है। साथ ही उन्होंने इस बार शिवसेना का दशहरा मेलावा ज़ोरदार होने के संकेत दिए है।

एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उन्होंने दशहरा मेलावा की चर्चा पर पूर्णविराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि दशहरा मेलावा शिवसेना की परंपरा है। सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टि से यह मेलावा महत्वपूर्ण है। कोरोना के कारण सभी चीजें ऑनलाइन हो रही है । लेकिन मैंने आज ही पढ़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 12 सभा करेंगे। वे किस तरह से सभा करते है उसका हम अध्ययन करेंगे। नियम अलग है। आख़िरकार इस राज्य के मुख्यमंत्री पद पर उद्धव ठाकरे है। सरकार ने कुछ नियम बनाये है। किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं होगा। दशहरा मेलावा पर सकारात्मक चर्चा जारी है। आने वाले एक दो दिनों में इस पर निर्णय होगा। मुझे लगता है इस बार का दशहरा मेलावा मंच से ही होगा। कोई रास्ता निकाला जाएगा। चर्चा जारी है। इस बार पहली बार ठाकरे मुख्यमंत्री है। बहुत सालों के बाद शिवसेना का मुख्यमंत्री बना है। इन सभी बातों पर विचार कर दशहरा मेलावा पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

अभिनेत्री कंगना रनौत पर केस दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। इसे लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने सवाल को टाल दिया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। कोर्ट की कार्रवाई का सम्मान करना चाहिए।

सिंचाई जांच पर सरकार जबाव देगी
ईडी दवारा फिर से सिंचाई घोटाला की जांच की जाएगी। उन्होंने इस पर ज्यादा कुछ बोलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस पर सरकार जबाव देगी। मेरा कुछ भी बोलना ठीक नहीं। इस घोटाला मामले में राज्य की जांच एजेंसियों ने क्लीनचिट दिया है। बस मुझे इतना पता है।

You might also like
Leave a comment