शटर गिरे दुकान में आपत्तिजनक हालत में मिला दुकानदार, लड़की ने कहा- मोबाइल रिचार्ज कराने आई थी
ऑनलाइन टीम. जबलपुर : कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में लॉकडाउन की स्थिति है। आवश्यक सेवाओं वाली दुकानों को सीमित समय तक ही खोलने की अनुमति है। ऐसे में कुछ दुकानदारों द्वारा शटर गिराकर दुकान चालू रखने की बातें सामने आ रही हैं। एक मोबाइल शॉपी में सामने जो सच आया, वह हैरान करने वाला था।
मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित मालगुजार परिसर का है। कुछ हिंदु संगठनों को जानकारी मिली कि मोबाइल शॉपी में कुछ गलत बातें हो रही हैं। उन्होंने शटर उठाकर देखा तो दुकानदार एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। लोगों ने युवक को बिना कपड़े के ही दुकान के बाहर निकाला और उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही गोहलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया। लड़की ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। उसने कहा कि मैं मोबाइल रिचार्ज करवाने आई थी। ऐसा कुछ भी गलत नहीं था। जान-बूझकर फंसाया जा रहा है। यहां तक कि लड़की ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि जो वायरल वीडियो है, उसमें लोगों ने युवक को बिना कपड़े में पकड़ा है। पुलिस ने युवक के ऊपर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है।
गोहलपुर थाना प्रभारी आरके गौतम ने बताया कि धारा 188 और अन्य धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है। बहरहाल पुलिस की मौजूदगी में दोनों को सुरक्षित थाने लाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, उनके परिजनों को भी थाने बुलाया गया है।