Pune Mundhwa Crime | लिफ्ट में नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत, मुंढवा परिसर की घटना
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Mundhwa Crime | सोसायटी के लिफ्ट से घर जा रही नाबालिग लड़की को एक युवक ने अश्लील तरीके से स्पर्श कर उससे छेड़छाड़ की (Molestation Case). यह घटना मुंढवा परिसर में हुई है. यह घटना सोमवार 25 मार्च की शाम छह बजे घोरपडी में हुई. इस मामले में मुंढवा पुलिस ने एक युवक पर पोक्सो कानून (POCSO Act) के तहत केस दर्ज किया है.
इस मामले में 17 वर्षीय लड़की ने मुंढवा पुलिस स्टेशन (Mundhwa Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर शाहिद जाकिर शेख Shaheed Zakir Shaikh (उम्र-20, नि. घोरपडी) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की दादी को खाना देकर घर जा रही थी. सोसायटी के लिफ्ट से घर जाते वक्त लिफ्ट में आरोपी शाहिद आया. उसने लड़की को गलत तरीके से अश्लील स्पर्श कर उसके करीब आने का प्रयास किया. इसके बाद मंगलवार को उसे फोन कर अश्लील बात कर स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घूमने गई युवती के साथ छेड़छाड़
पुणे : सहेली के साथ घूमने गई युवती के साथ बाइक पर आए अज्ञात युवक ने अश्लील बात कर छेड़छाड़ की. इसके बाद फिर से पीछे से आकर अश्लील तरह से स्पर्श कर स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य किया. यह घटना सोमवार 25 मार्च की रात पौने 12 बजे कोरेगांव पार्क के लेन 2 रोड (Koregaon Park Lane 2 Road) पर हुई. इस मामले में 23 वर्षीय युवती ने कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन (Koregaon Park Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
विदेश से आए कुरियर में नशीला पदार्थ मिलने की झूठी कहानी, बाणेर के डॉक्टर से एक करोड़ की ठगी
Pune News | कार्बन फ्री, दुर्घटना मुक्त परिवहन व्यवस्था बनाने पर जोर; डॉ. रेजी मथाई की राय