देश में 31 मई के बाद भी क्या लॉकडाउन जारी रखा जाये ? गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से की बात

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – तीसरी बार बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है। इसके बाद भी लॉकडाउन को बढ़ाना है या नहीं इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्री से बात की है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की है और उनसे लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर उनका विचार जाना है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि फ़िलहाल मुख्यमंत्रियों की राय की जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि अधिकतरमुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन जारी रखने के पक्ष में है। यह पहला मौका है जब अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से बात करके उनकी राय जानी है। लॉकडाउन बढ़ाने पर जो भी फैसला होगा वह सामने आएगा। लेकिन फ़िलहाल सरकार देश के 11 शहरों को लेकर गंभीर है और कुछ बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. इसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता शामिल है। इन शहरों में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है.

यहां मिल सकती है छूट और यहां जारी रह सकती है पाबंदियां
* फ़िलहाल स्कूलों का खुलना मुश्किल लग रहा हैं। 15 जून तक स्कूल और कॉलेजो को बंद रखा जा सकता है।
* रेलवे और फ्लाइट सरकार पहले ही शुरू कर चुकी है। मेट्रो सर्विस भी एक जून से दोबारा शुरू होगी। लेकिन इंटरनेशनल हवाई सेवा पर फ़िलहाल रोक लगी रहेगी।
* धार्मिक स्थलों को फ़िलहाल खोलने का कोई विचार है है। इस पर राज्य सरकारों को फैसला लेने के लिए कहा जा सकता है। कर्नाटक सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिख कर एक जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की परमिशन मांगी है। /
* सैलून के बाद मोदी सरकार जिम और शॉपिंग मॉल खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ सकती है।

You might also like
Leave a comment