पुणे से दानापुर के बीच अप्रैल में चलेगी स्पेशल ट्रेन

0

पुणे : रेलवे प्रशासन ने पुणे से  दानापुर के बीच अप्रैल महीने में सीमित रूप से विशेष एक्सप्रेस गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

गाड़ी सं. 01401 पुणे से दानापुर विशेष एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।  091116 एवं 18 अप्रैल को पुणे से शाम 4.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात को 11.45 बजे दानापुर पहुचेंगी। गाड़ी सं. 01402 दानापुर से पुणे विशेष एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन रविवार एवं मंगलवार को चलेगी। 111318 एवं 20 अप्रैल को दानापुर से सुबह 04.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.05 में पुणे पहुंचेगी । रास्ते में यह गाड़ी दौंड कार्ड लाइन,  अहमदनगर,  बेलापुर कोपरगांवमनमाड भुसावल,  खंडवा,  इटारसी,  जबलपुर,  कटनी,  सतना,  प्रयागराज छिवकीपं॰ दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

 इस गाड़ी में एक एसी टू टियर04 एसी थ्री टियर11 स्लीपर तथा 06 सीटिंग कोच होंगे गाड़ी संख्या 01401 पुणे – दानापुर विशेष एक्सप्रेस की बुकिंग 07 अप्रैल से शुरू हो रही हैI  यह विशेष गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है इसलिए यात्रा करने हेतु आरक्षण करना आवश्यक हैजिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी।

You might also like
Leave a comment