पुणे से सोलापुर के लिए विशेष गाड़ियाँ

0

पुणे : यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पुणे –सोलापुर के बीच सप्ताह में पांच दिन विशेष एक्सप्रेस तथा कोल्हापुर –नागपुर के बीच द्विसाप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस  गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है I

पुणे-सोलापुर-पुणे सप्ताह में पांच दिन चलेगी। गाड़ी सं. 01158 सोलापुर- पुणे विशेष एक्सप्रेस 01 मार्च से शनिवार एवं रविवार को छोड़कर प्रति सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को सोलापुर से 06.30 बजे रवाना होकर पुणे 10.30 बजे पहुंचेगीI गाड़ी सं. 01157 पुणे –सोलापुर विशेष एक्सप्रेस 01 मार्च से शनिवार एवं रविवार को छोड़कर प्रति सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार तथा शुक्रवार को पुणे से शाम 06.10 पर रवाना होकर सोलापुर रात के 11  बजे पहुंचेगीI रास्ते में यह गाड़ी दौंड तथा कुर्डूवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी I इस गाड़ी में एक एसी चेयर कार तथा 13 सेकंड सीटिंग कोच होंगे I

कोल्हापुर –नागपुर –कोल्हापुर सप्ताह में दो दिन चलेगी। गाड़ी सं. 01404 कोल्हापुर –नागपुर विशेष एक्सप्रेस 12 मार्च से प्रति सोमवार तथा शुक्रवार को कोल्हापुर से 12.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.00 बजे नागपुर पहुंचेगीI गाड़ी सं. 01403 नागपुर–कोल्हापुर विशेष एक्सप्रेस 13 मार्च से प्रति मंगलवार तथा शनिवार को नागपुर से दोपहर 3.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.00 बजे कोल्हापुर पहुंचेगीI रास्ते में यह गाड़ी मिरज, सांगोला, पंढरपुर, कुर्डूवाड़ी, बार्शी टाउन, उस्मानाबाद, लातुर, लातुर रोड, परली वैजनाथ, परभणी, पूर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगाँव, पुलगांव, वर्धा तथा अजनी स्टेशनों पर रुकेगी I

You might also like
Leave a comment