बिहार में चुनावी दंगल…लालू के समधी चंद्रिका राय समेत राजद के 3 विधायक जदयू में शामिल

0

पटना. ऑनलाइन टीम – राजद से निष्कासित तीन विधायकों ने गुरुवार को जदयू का दामन थाम लिया। वे तीनों विधायक हैं-चंद्रिका राय, फराज फातमी और जयवर्धन यादव। बता दें कि यह वह चंद्रिका राय हैं, जिनकी बेटी ऐश्वर्या राय के साथ लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी हुई है, लेकिन तेज प्रताप यादव ने तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है। इस शादी को बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं हैं। फिलहाल ऐश्वर्या अपने पिता के पास रह रहीं हैं। इस कारण दोनों परिवारों के रिश्ते में दरार आ चुकी है।
टिकट बेचने का आरोप लगाया : वहीं , फराज फातमी ने एक वीडियो जारी कर राजद पर जोरदार हमला बोला। आरोप लगाया कि मुस्लिम नेताओं को एक षड़यंत्र के तहत शोषण कर रही है पार्टी। फातमी ने राजद पर रुपये लेकर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया। जारी वीडियो में फातमी ने कहा कि – प्रेस कांफ्रेस कर छह साल के लिए मुझे पार्टी ने निकाला गया। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने जब पार्टी सदस्य ही नहीं माना, तो निकालने का मतलब ही क्या है? अब्बा को 30 साल तक पार्टी की खिदमत की लेकिन पैसे के कारण टिकट किसी और उम्मीदवार को दे दिया गया।

कांग्रेस के विधायक भी संदेह के घेरे में : विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही नेताओं के दल-बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस भी इससे अछूती नहीं हैं। पार्टी के तीन-चार विधायकों की गतिविधियां संदेह के घेरे में हैं। पार्टी संगठन भी कुछ चेहरों को लेकर सशंकित है सो उन पर नजर रखी जा रही है।

You might also like
Leave a comment