कुश्ती कोच की नवविवाहित पत्नी ने कुछ ऐसा मांगा कि अब वह सलाखों के पीछे है, जानें पूरा मामला

0

हिसार. ऑनलाइन टीम – हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना में पेशे से एक कुश्ती कोच अपनी नवविवाहित पत्नी की एक जिद के कारण अब सलाखों के पीछे है। दरअसल, इस कुश्ती कोच की हाल में शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी को सोने के गहने लेकर देना चाहता था। मार्च में ही इसकी शादी हुई थी और पत्नी सोने के गहने दिलवाने की जिद कर रही थी। इतने पैसे नहीं होने के कारण वह परेशान हो उठा। कोई रास्ता नहीं मिला तो उसने एक व्यापारी से रंगदारी वसूलने की योजना बनाई, लेकिन उसकी योजना धरी की धरी रह गई और पुलिस ने उसे दबोच लिया। भूना पुलिस ने शनिवार रात को उसे गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया। अदालत ने कर्ण सिंह को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

मामले से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने बताया कि कीटनाशकों के व्यापारी राकेश गोयल को 29 जून को घर में एक लिफाफा मिला था, जिसमें एक पत्र और दो जिंदा कारतूस थे। पत्र में दस लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर उनके बेटे को जान से मार देने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। पत्र की लिखाई से पुलिस को यह अनुमान भी हुआ कि पत्र या तो किसी कम पढ़े-लिखे व्यक्ति ने लिखा है या किसी बच्चे ने लिखा है।

पुलिस के शक की सुई पड़ोस में रहने वाले कर्ण सिंह पर जा अटकी, क्योंकि वह कुश्ती कोच था और बच्चे उसके पास कुश्ती सीखने आते थे। शक के आधार पर पुलिस ने जब कर्ण सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कर्ण सिंह ने पुलिस को बताया कि यह पत्र उसने आठ साल के एक बच्चे से लिखवाया था। इस प्रकार कीटनाशकों के व्यापारी के घर पत्र और दो जिंदा कारतूस फेंककर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला कुश्ती कोच पकड़ा गया और सलाखों के पीछे पहुंच गया।

You might also like
Leave a comment