Pune Crime Branch | होली के दिन एफसी रोड में नागरिकों पर बैलून फेंकने वाले 2 हुल्लबाज गिरफ्तार; 2 नाबालिग लड़कों के अभिभावक पर केस दर्ज (Videos)

Pune Crime Branch

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime Branch | होली (Holi 2024) के दिन एफसी रोड से जा रहे लोगों पर पानी का बैलून फेंककर हुल्लडबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद क्राइम ब्रांच यूनिट एक की टीम ने कार्रवाई कर हुल्लडबाजी करने वालों को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार 24 मार्च को पोलीसनामा इंस्टाग्राम पेज (Policenama Instagram Page) पर एफसी. रोड को लेकर वायरल हुआ वीडियो में मौजूद लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसके तहत यूनिट-1 के अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया था . यूनिट -1 के पुलिस कांस्टेबल दत्ता सोनवणे व शशिकांत दरेकर ने शिवाजीनगर (Shivaji Nagar Police Station) व डेक्कन पुलिस स्टेशन (Deccan Police Station) की सीमा के सीसीटीवी (CCTV Footage) की जांच कर प्रतीक दत्तात्रय मोरे (उम्र-21 नि. कसबा पेठ, पुणे), करण विठ्ठल डावरे (उम्र 19, नि . कसबा पेठ पुणे) को पकड़ा. उन पर मोटर वाहन कानून की धारा 279, 3,181 के तहत केस दर्ज किया गया है .

साथ ही नाबालिग लड़को के अभिभावक रंगास्वामी मग अण्णा गौडा (उम्र-55, नि . हडपसर पुणे), धोंडीराम मच्छिंद्र आखाडे (उम्र-45, नि . कागदी पुरा कसबा पेठ, पुणे) के खिलाफ मोटार वाहन कानून की धारा कलम 3,5,199(A) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई हैं. उन पर आगे की कार्रवाई के लिए डेक्कन पुलिस को सौंप दिया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Pune CP Amitesh Kumar), अपर पुलिस आयुक्त क्राइम शैलेश बलकवडे (IPS Shailesh Balkawade), पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अमोल झेंडे (DCP Amol Zende), सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम 1 सुनिल तांबे (ACP Sunil Tambe) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शब्बीर सय्यद (Sr PI Shabbir Sayyad), सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष कवठेकर (API Avinash Kavathekar, पुलिस उप निरीक्षक रमेश तापकीर (PSI Ramesh Tapkir), पुलिस कांस्टेबल दत्ता सोनवणे, शशिकांत दरेकर, शुभम देसाई, महेश बामगुडे, निलेश साबले, राहुल मखरे, अनिकेत बाबर, आय्याज दड्डिकर ,महेश सरतापे की टीम ने की है.

Sadanand Vasant | पुणे के सुपुत्र सदानंद दाते NIA के महानिदेशक बनें

Pune Sinhagad Road Crime | नाबालिग बेटों को गाड़ी देने पर अभिभावकों के खिलाफ सिंहगढ़ रोड पुलिस ने दर्ज किया केस

Khandve Nagar Wagholi Crime | पता पूछने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह को लोणीकंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Punit Balan Group | ‘राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप स्पर्धा में ‘पुनीत बालन ग्रुप’की आरती पाटिल को दो कांस्य पदक

विदेश से आए कुरियर में नशीला पदार्थ मिलने की झूठी कहानी, बाणेर के डॉक्टर से एक करोड़ की ठगी

Pune News | कार्बन फ्री, दुर्घटना मुक्त परिवहन व्यवस्था बनाने पर जोर; डॉ. रेजी मथाई की राय

भावगंधर्व मंगेशकर ने जगाई लतादीदी की स्वरमयी यादें ! गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर के स्मृति में गायिका विभावरी आपटे-जोशी को ‘दीदी पुरस्कार’ प्रदान