Suicide | मौजे म्हालुगे में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुणे (Pune News) : खेड तालुका के मौजे महालुंगे (Mauje Mahalunge) में 18 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या (Suicide) का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।
खेड पुलिस थाने (Khed Police Station) से मिली जानकारी के अनुसार तालुका के मौजे म्हालुंगे की अनिता विष्णु होलम (Anita Vishnu Holam) का शव नायलोन की रस्सी से लटके हुए मिला है। सुबह 11 बजे यह मामला सामने आया है।
घर में कोई नहीं था, इसी मौके का फायदा उठाकर लड़की ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। अनिता का इस तरह से जाना लोगों के लिए सदमे जैसा है। खेड पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
—————————————————————————————————————————-
Bomb Threat In Mumbai | मुंबई पुलिस को रात भर काम पर लगानेवाला युवक गिरफ्तार; बम की अफवाह की सच्चाई आई सामने
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवकों ने गटारी पार्टी