समर स्पेशल गाड़ियों की अवधि बढ़ाई गई

Pune Ernakulam Train| Special trains resumed between Pune-Ernakulam

पुणे : रेल प्रशासन ने यात्रियों को सुविधा देते हुए अप्रैल माह में शुरु की गई  कुछ अतिरिक्त विशेष गाडियों की अवधि को विस्तारित करने का निर्णय लिया है।

वर्तमान में  प्रति शनिवार को पुणे से भागलपुर के लिए चलने वाली अतिरिक्त विशेष गाड़ी सं. 01423   की अवधि 08 मई तक तथा प्रति सोमवार को भागलपुर से पुणे के लिए चलने वाली  01424   विशेष गाड़ी की अवधि 10 मई तक बढाई गई है।

 प्रति सोमवार  को पुणे से लखनऊ के लिए चलने वाली गाड़ी सं. 01437  की अवधि 10 मई तक तथा प्रति बुधवार को लखनऊ से पुणे के लिए चलने वाली विशेष गाड़ी सं 01438 की अवधि 12 मई तक बढाई गई है। प्रति मंगलवार पुणे से मंडुआडीह के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 01457 की अवधि 4 मई तक तथा प्रति गुरुवार को मंडुआडीह से पुणे के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन नंबर 01458 की अवधि 6 मई तक बढाई गई है। गाड़ी संख्या 01423, 01437, 01457 की बुकिंग 28 अप्रैल से शुरू हो रही है।