आतंकवादी संगठन आईएस ने श्रीलंका हमले की जिम्मेदारी ली (लीड-1)

0

 कोलंबो : पुलिसनामा ऑनलाइन | आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मंगलवार को ईस्टर रविवार के दिन श्रीलंका में सिलसिलेवार बम विस्फोट करने की जिम्मेदारी ली है। हमले में अबतक 321 लोग मारे जा चुके हैं और 500 घायल हुए हैं।

समूह की आधिकारिक समाचार एजेंसी अल-अमाक की ओर से मैसेजिंग एप टेलीग्राम के जरिए जारी बयान के अनुसार, आतंकवादी समूह ने इसे ‘इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों’ का कार्य बताया है।मीडिया रपटों के अनुसार, समूह ने अपने दावे की पुष्टि के लिए कोई भी सबूत नहीं दिया है।

इससे पहले संगठन से जुड़े समूह ने सोशल मीडिया पर एक अपुष्ट वीडियो पोस्ट की थी, जिससे स्पष्ट तौर पर पता चल रहा था कि ईस्टर हमले के पीछे आईएस का हाथ है।वीडियो में कथित आत्मघाती हमलावारों में से तीन की तस्वीर दिखाई गई थी।ऑस्ट्रेलिया के न्यूजडॉटकॉम के अनुसार, हमलों में मारे गए आतंकवादी जिनके लिए यह संगठन प्राय: ‘शहीद’ शब्द का इस्तेमाल करता है, उन्हें ‘आक्रमणकारी’ बताया गया है और उनके नाम अबुल बार्रा, अबुल मुख्तार और अबु उबएदा बताए हैं।

ये लोग काले रंग के आईएस झंडे के आगे खड़े हैं और एक ऊंगली से सैल्यूट मार रहे हैं।इससे पहले मंगलवार को श्रीलंका के रक्षा मंत्री रुवेन विजेवर्दने ने कहा था कि रविवार को किया गया हमला, पिछले महीने क्रास्इटचर्च हमले का ‘बदला’ है।

You might also like
Leave a comment