पूर्व महापौर के भाई ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या; इसके बाद भाई की मौत

0

ठाणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Thane Crime News | ठाणे के पूर्व महापौर गणेश सालवी के बड़े भाई व बिल्डर दिलीप सालवी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके बाद उनकी भी मौत हो गई. यह घटना कलवा के मनीषा नगर के कुंभारआली में शुक्रवार की रात 11 बजे हुई है. दिलीप सालवी बिल्डरी थे. उनकी पत्नी का नाम प्रमिला सालवी है. (Thane Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप और उनकी पत्नी प्रमिला के बीच पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. ये दोनों जब घर में थे शुक्रवार की रात उनका विवाद हुआ. इस दौरान गुस्से में दिलीप ने पत्नी पर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर सभी उस तरफ भागे. दरवाजा खोलने पर दिलीप सालवी रक्तरंजित मिले. ऐसे में पत्नी पर फायरिंग करने के बाद उनके द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का संदेह जताया जा रहा है. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. (Thane Crime News)

लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. दिलीप सालवी के बदन पर किसी तरह के जख्म नहीं थे. ऐसे में गोली लगने से उनकी मृत्यु नहीं होने की जानकारी प्राथमिक जांच में सामने आई है. फायरिंग करने के बाद उन्हें हार्ट अ‍टैक आया व वे वहां बिखड़े खून पर गिर पड़े, इसलिए उनके द्वारा आत्महत्या करने का संदेह जताया गया था. पोस्ट मार्टम के बाद उनकी मृत्यु की असली वजह सामने आएगी. यह जानकारी पुलिस ने दी है.

पत्नी प्रमिला और दिलीप सालवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पोस्टमार्टम के बाद दिलीप सालवी की मौत की वजह सामने आ सकती है.
घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महेश पाटिल, पुलिस उपायुक्त गणेश गावडे,
सहायक पुलिस आयुक्त विलास शिंदे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात घटनास्थल पर पहुंचे. दिलीप सालवी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

पुणे में अवैध रुप से रह रही 10 महिला समेत 19 बांगलादेशियों पर क्राइम ब्रांच के
सामाजिक सुरक्षा विभाग की कार्रवाई

नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ कर पत्नी की हत्या, कुकर्मी बाप को लोणीकंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

पांगरमल शराबकांड की मुख्य आरोपी शिवसेना की फरारी जि. प. सदस्य म्हालुंगे की कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव

पुणे सोलापुर रोड पर हादसे के बाद अग्नितांडव; खड़ी कंटेनर को केमिकल से भरी टेम्पो ने मारी टक्कर,
तीन वाहन जलकर खाक

You might also like
Leave a comment