SBI की इस खास स्कीम में एक बार जमा करे राशि और पाए हर महीने पेंशन की तरह रकम 

0
नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाईन – देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को कई प्रकार की सेविंग स्कीम की पेशकश करता है । इन्ही में से एक है एन्यूटी जसमे  एक साथ निवेश पर एक निश्चित समय के लिए मासिक कमाई होती है।एन्यूटी पेमेंट में ग्राहक की तरफ से जमा ब्याज पर एक तय समय के बाद इनकम मिलनी शुरू हो जाती है ।
इस स्कीम में 1000 रुपए मंथली एन्यूटीके लिए निवेश किया जा सकता है जो कि 25,000 रुपए है जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है । एन्यूटीडिपॉजिट 36/60/84 या 120 महीनो  के लिए की जा सकती है । मान लेते है कि अगर आप 5 साल के लिए  एन्यूटी डिपॉजिट करना चाहते है तो जमाकर्ता को 5 साल की एफडी पर लागू ब्याज की रकम दी जाएगी।
75% तक लोन लिया जा सकता है 
समय से पहले इस स्कीम में निकासी तभी हो सकती है जब जमाकर्ता की मौत हो जाती है. इसी के साथ एन्यूटी में जमा राशि पर 75% तक लोन लिया जा सकता है । लोन का ऑप्शन चुनने पर भविष्य की  एन्यूटी की पेमेंट लोन अकाउंट में तब जमा होगी जब तक कि पूरा लोन अमाउंट वापस नहीं मिल जाती है ।
आप 5 साल के लिए 10,000 रुपए की मंथली एन्यूटी चाहते है तो 7% की ब्याज दर से  एन्यूटीडिपॉजिट में 507,965. 93 रुपए जमा करने होंगे।
 
एन्यूटी RD से अलग कैसे है 
एन्यूटीडिपॉजिट आरडी का उल्टा है । आरडी में जमाकर्ता हर महीने एक तय राशि जमा करता है और मैचोरिटी पर एक एक तय राशि मिलती है लेकिन  एन्यूटी डिपॉज़िट में इसके ठीक उल्टा होता है । यहां जमाकर्ता एक साथ अमाउंट जमा करता है और उसे हर महीने एक तय राशि मिलती है ।
एन्यूटी FD  से कैसे अलग है 
एफडी के मामले में जमाकर्ता को एक विशेष अवधि के लिए एक साथ अमाउंट जमा करता है जैसे की 1 साल, 2 साल, 5 साल या 7 साल आदि.  मैचोरिटी पर वह राशि एक साथ मिलती है ।
You might also like
Leave a comment