सीसीटीवी की निगरानी में आएगा पूरा पिंपरी चिंचवड़

0
पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पिंपरी चिंचवड़ के नए पुलिस आयुक्त सन्दीप बिष्णोई ने पदभार संभालने के दी  ही आधुनिक तकनीक का सहारा लेने के संकेत दिए हैं। इसके तुरंत बाद उन्होंने सभी पुलिस थानों को अपनी सीमा में सीसीटीवी कैमरे बढाने के आदेश देते हुए पूरा शहर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाने को कहा। शहर का कोई चौक, सड़क, गली- कूचे कैमरों की नजर से ओझल न होने पाए और शहर में आने व जानेवाला हर कोई कैमरों की नजरों में रहे, यह निर्देश दिए हैं। इस आदेश के अनुपालन में वाकड़ पुलिस थाने ने बाजी मारी है और अपने पूरे परिक्षेत्र में एक हजार कैमरे लगाने की तैयारी की है। इसमें से 500 कैमरे शनिवार की शाम पुलिस आयुक्त का हाथों बांटे गए।

पुलिस ने लोगों की सहभागिता से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है। इसे प्रतिसाद देते हुए वाकड़ और हिंजवड़ी परिसर के नागरिकों, व्यापारियों आदि ने डेढ़ हजार कैमरे दिए हैं। सीसीटीवी कैमरों से आपराधिक मामलों को उजागर करने और अपराधियों पर नकेल कसने में काफी मदद मिलती है। इसे ध्यान में रखकर पुलिस आयुक्त बिष्णोई ने सीसीटीवी की जरूरत वाले स्पॉट को खोज निकालने के आदेश दिए। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहरभर में कैमरे लगनेवाले हैं। मगर इसमें काफी समय लगेगा, नतीजन जनसहभागिता से कैमरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये। हिंजवड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यशवंत गवारी, वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने ने स्थानीय लोगों से इसकी चर्चा की और लोगों से अपील की। इस पर हिंजवड़ी में 500 और वाकड़ में एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी दर्शायी।

वाकड़ थाने की अपील पर लोगों ने 500 कैमरे खरीदें और चुनाव से पहले और 500 कैमरे खरीदकर देने की तैयारी दर्शाई। इन कैमरों का वितरण शनिवार को श्री बालाजी सोसाइटी के कैंपस स्थित सभागृह में पुलिस आयुक्‍त सन्दीप बिष्णोई के हाथों किया गया। इस मौके पर सह पुलिस आयुक्‍त प्रकाश मुत्याल, उपायुक्‍त विनायक ढाकणे, सहायक आयुक्‍त श्रीकांत मोहिते उपस्थित थे। पुलिस आयुक्त ने जहां कैमरे लगाए जाएंगे वहां ‘आप सीसीटीवी की निगरानी में हैं’ इस आशय के बोर्ड लगाने की सूचना दी। इससे अपराध करने से पहले कोई भी अपराधी सौ बार सोचेगा। साथ ही आपराधिक वारदात होने के बाद उसे सुलझाने एवं अपराधियों की गर्दन दबोचने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी।

 

visit – www.policenama.com

You might also like
Leave a comment