ACB Trap News | खुद के लिए और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के लिए 5 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में सहायक उपनिरीक्षक एंटी करप्शन के जाल में फंसा, मची खलबली
सोलापुर : पुलिसनामा ऑनलाइन – ACB Trap News | दर्ज कराई गई शिकायत आवेदन में शिकायतकर्ता को सहयोग करने और पिकअप गाड़ी छोड़ने के लिए खुद के लिए और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के लिए 5 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को एंटी करप्शन की टीम ने कब्जे में लिया है. इसे लेकर पुलिस विभाग में काफी खलबली मच गई है.(ACB Trap News)
इस मामले में संजय मनोहर मोरे (57, पद – एएसआई, नियुक्ति – विजापुर नाका पुलिस स्टेशन, सोलापुर) को कब्जे में लिया गया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के खिलाफ विजापुर नाका पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के आवेदन में शिकायतकर्ता का सहयोग करते हुए उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करने और विजापुर नाका पुलिस स्टेशन में जमा किए गए पिकअप गाड़ी को छोड़ने के लिए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक संजय मोरे ने अपने और विजापुर नाका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हनपुडे पाटकल के लिए शिकायतकर्ता से 5 लाख की रिश्वत मांगी. इसके तहत पहले हप्ते के रुप में 3 लाख रूपए की रिश्वत लेने को तैयार होने के मामले में एंटी करप्शन की टीम ने उसे कब्जे में लिया है.(ACB Trap News)
इस मामले में विजापुर नाका पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई पुणे परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे,
अपर पुलिस अधीक्षक शीतल जानवे-खराडे के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक गणेश कुंभार,
पुलिस निरीक्षक उमाकांत महाडिक, पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत कोली, पुलिस
कांस्टेबल शिरीषकुमार सोनवणे, पुलिस नाईक अतुल घाडगे,
स्वामीराव जाधव, पुलिस कांस्टेबल सलीम मुल्ला और चालक राहुल गायकवाड की टीम ने की.
Web Title : ACB Trap News | ACB Arrest Police Sanjay Manohar More In Bribe Case Of 5 lacs
- Pune Pimpri Chinchwad Crime News | CA ने दी दोस्त को मारने की सुपारी, बांधकाम साईट पर दोस्त का गेम करने का प्लान
पुलिस के कारण फेल; 3 पिस्तौल 40 कारतूस जब्त - Pune ACB Trap News | नो ऑब्जेक्शन पत्र देने के लिए 25 हजार की रिश्वत लेते पुणे महानगरपालिका का मीटर रिडर
एंटी करप्शन के जाल में फंसा - Pune Crime News | शिवाजीनगर पुलिस ने मनपा ब्रिज के नीचे महिला से छेडछाड करने वाले को किया गिरफ्तार