Pune Crime News | बंडगार्डन पुलिस ने बगैर सबूत ‘मर्डर’ करने वाले का किया पर्दाफाश ! पत्‍नी से शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने पर किया ‘गेम’

Bundgarden-Police-Station

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर पुलिस विभाग के बंडगार्डन पुलिस स्‍टेशन के अधिकारी और पुलिस कांस्‍टेबल के पास कोई सबूत नहीं होने और डेड बॉडी की पहचान नहीं होने के बावजूद हत्‍या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मरने वाले द्वारा आरोपी की पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की मांग किए जाने की वजह से आरोपी ने उसकी गला दबाकर ओर सिर पर पत्‍थर मारकरहत्‍या करने की बात कबूल की है.(Pune Crime News)

 

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज लल्ली आगवान (35, मूल नि. राजपुर, जि. कानपुर, उत्तर प्रदेश) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 14 जून 2023 की सुबह साढ़े 9 बजे रेलवे क्वार्टर के पास एक 30-35 वर्षीय अज्ञात पुरूष का डेडबॉडी मिला था. मरने वाले के सिर को पत्‍थर से कुचलकर जान से मारकर शव की पहचान न हो पाए इसलिए उसका चेहरा खराब कर सबूत नष्ट किया गया था.(Pune Crime News)

 

बंडगार्डन पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसमें 13 जून 2023 को मालधक्का चौक के पास के समाधान देसी दारू की दुकान के बगल के सीसीटीवी में एक महिला म2तक से बात करती हुई नजर आई. इसके बाद पुलिस ने महिला का पता लगाने की शुरुआत की. 5 जुलाई 2023 को सीसीटीवी फुटेज में नजर आई महिला मिली. पुलिस ने उससे सख्‍ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि म2तक उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा था. इसके बाद उसका पति उसे मालधक्का चौक से पुणे स्टेशन की तरफ लेकर गया. लेकिन कुछ समय बाद वह अकेला लौट आया. यह जानकारी महिला ने पुलिस को दी.

पुलिस ने संदिग्‍ध व्यक्ति सूरज आगवान को पता लगाने की शुरुआत की.
8 जुलाई 2023 को आरोपी सूरज आगवान के शाहीर अमर शेख चौक के पास आने की जानकारी मिली.
इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
उससे सख्‍ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि म2तक उसकी पत्‍नी से शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा था. इसलिए उसकी गला दबाकर और सिर को पत्‍थर से कुचलकर हत्‍या करने की बात कबूल की.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल,
सहायक पुलिस आयुक्त आर.एन. राजे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष पाटिल
के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी संदीप मधाले, रवींद्र गावडे, पुलिस कांस्‍टेबल ज्ञानेश्वर गायकवाड,
विलास केकान, शरद ढाकणे, शिवाजी सरक, मनोज भोकरे, अनिल कुसाळकर, किरण तलेकर,
मनीष संकपाल और राजू धुलगुडे की टीम ने की.

 

Web Title : Pune Crime News | ‘Murder’ exposed by Bundagarden police without any
evidence! Did ‘game’ by demanding body pleasure from her husband