लॉकडाउन में खुदरा दुकानों को हथियाने की छिड़ी लड़ाई, जियोमार्ट को सीधा चुनौती दे रहा Amazon का लोकल शॉप्स

0

नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – भारत की करीब 7 करोड़ खुदरा दुकानें अगले दिनों में वर्चस्व के लिए जंग के मैदान में बदलने वाली हैं। रिलायंस जियो ने इन दुकानदारों तक पहुंच के लिए जियो मार्ट शुरू किया है, तो अब लॉकडाउन के बीच ही Amazon इंडिया ने ‘लोकल शॉप्स ऑन एमेजॉन’ प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए देश के प्रत्येक विक्रेता को भारत और विश्व के ग्राहकों तक पहुंचाने का Amazon इंडिया का प्रयास है। बता दें कि WhatsApp और Reliance Jio के बीच भी हाल ही में कमर्शियल अग्रीमेंट साइन हुआ है।

कुछ दिनों पहले ही खुदरा दुकानदारों के संगठन कन्फडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने दुकानदारों के अपने पोर्टल ‘ई-लाला’ को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इससे अलग एमेजॉन का कहना है कि उसका प्रोग्राम स्थानीय दुकानों और रिटेलरों का सशक्तिकरण करता है ताकि वे मौजूदा संसाधनों और संपदाओं का उपयोग करते हुये बड़े ग्राहक आधार का लाभ ले सकें। इसके लिये कंपनी एक खास ‘डिलीवरी ऐप’ तैयार किया है। कंपनी पिछले छह माह से इस प्रोग्राम के जरिये करीब 5000 से अधिक लोकल दुकानों और ऑनलाइन रिटेलरों के साथ बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोयंबटूर, सूरत, इंदौर, लखनऊ, सहारनपुर, फरीदाबाद, कोटा और वाराणसी आदि शहरों में एक पायलट प्रोजेक्ट चला रही थी।

You might also like
Leave a comment