कोरोना में दब गया दर्द…फुटेज में सामने आया विशाखापट्टनम हादसे का रोंगटे खड़ा कर देने वाला सच

0

विशाखापट्ट्नम : समाचार ऑनलाइन – बीती 7 मई की सुबह विशाखापट्टनम जिले में जो हादसा हुआ उसकी शोर कोरोना में कहीं थम गई है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंजर कितना दर्दनाक रहा होगा। एलजी पॉलिमर्स फैक्ट्री से निकला जहर वहां की हवा में ऐसा फैला कि 12 लोगों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 45 बच्चों समेत 300 लोगों की तबीयत भी खराब हुई थी। हैरानी की बात है कि हादसे के 9 दिन बीत जाने के बाद भी अबतक ना तो इस मामले में कोई दोषी सामने आया है, न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि CCTV में कैद गैस रिसाव की तस्वीरों को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।

गवाह हैं फुटेज : गैस का रिसाव 7 मई की तड़के सुबह करीब 3 बजकर 47 मिनट पर होने लगा। चंद मिनटों में ही आसपास के 5 गांवों में इसका असर दिखने लगा। पास में बसे वेंकटपुरम गांव में जहरीली गैस भरती गई। फुटेज में दिख रहा है कि एक अन्य कैमरे में, जब रात के 3 बजकर 51 मिनट का वक्त हो रहा है और एक शख्स गैस की चपेट में आकर गाड़ी के बोनट पर बेसुध हो कर गिर पड़ता है, तो सड़क पर चल रही है एक महिला बेहोश होकर वहीं गिर पड़ती है और बेचैन होकर रास्ते में ही लोटने लगती है। एक और तस्वीर में सड़क पर गिरा एक बच्चा एक-एक सांस के लिए तड़प रहा है।

You might also like
Leave a comment