जिसे पुलिस ने आतंकवादी समझकर पकड़ा वे निकले यशराज फिल्म के कलाकार, जानिए दिलचस्प खबर से जुड़े बातें

0

मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – देश में कही भी आतंकियों के होने की सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूलने लगते हैं। महाराष्ट्र के पालघर जिले में इसी तरह दो आतंकवादियों के होने की सूचना से पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे। लेकिन जब बाद में पूरा मामला सामने आया तो पुलिस ने राहत की सांस ली। दरअसल जैसे ही पुलिस को आतंकवादियों के होने की खबर मिली पुलिस ने पूरे जिले को अलर्ट कर दिया और आतंकवादियों को लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस की मेहनत काम भी आई और दोनों तथाकथित आतंकवादी पकड़े गए। लेकिन जब दोनों की पहचान सामने आई तो सबके होश उड़ गए। दरअसल वे दोनों आतंकवादी नहीं बल्कि एक फिल्म के टीम मेंबर थे, शूटिंग के लिए आतंकवादियों के गेटअप में सड़कों पर घूम रहे थे। उन्हें पुलिस ने सच का आतंकवादी मानकर धड़ दबोचा।

इससे पहले एटीएम के गार्ड अनिल महाजन ने पंचवटी नाना एरिया में संदिग्ध से दिख रहे दो लोगों को देखा था। उसने बताया, मैं टिफिन लेकर नहीं आया था इसलिए मैं खाने के लिए कुछ खरीदने बाहर निकला था। वहां मैंने एक व्यक्ति को सिगरेट खरीदते देखा, जबकि दूसरा आदमी आतंकवादी की वेशभूषा में वैन में उसका इंतजार कर रहा था।
अनिल को कुछ गड़बड़ लगा तो उसने अपने भाई को फोन किया जो पुलिस में तैनात है। उसके भाई ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे दी। शहर में आतंकवादियों के होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई और और तथाकथित आतंकवादियों को पकड़ लिया गया। इस दौरान पता चला कि वे दरअसल आतंकवादी नहीं फिल्मी कलाकार है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों कलाकार यशराज की एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस बात को पुख्ता करने के लिए पुलिस टीम उन्हें लेकर फिल्म के सेट पर गई। दोनों कलाकारों की बात सही निकली। बाद में पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।

You might also like
Leave a comment