Pune Police News | पुणे: निजी वाहनों को पुलिस वाहनों की तरह रंगाई कर सरकारी काम के लिए इस्तेमाल करने का आरोप, सूचना के अधिकार में पुलिस के कारनामे का खुलासा; संबंधित अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई की मांग (Video)

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन –Pune Police News | राज्य सरकार ने पुलिस वभाग के सरकारी कामकाज के लिए वाहन उपलब्ध कराया है. लेकिन, पुणे शहर के चंदननगर पुलिस स्टेशन (Chandan Nagar Police Station) का एक अजीव मामला सामने आया है. राज्य सरकार द्वारा पुलिस के लिए उपलब्ध कराए गए वाहन की बजाए निजी वाहन को सरकारी वाहन का हुबहू रंगरोगन कर उसका इस्तेमाल सरकारी कामकाज के लिए किए जाने की जानकारी सूचना के अधिकार कानून के तहत सामने आई है. इसे लेकर अमोल बाबूराव निकालजे ने सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकारी हासिल की है.

पुलिस के यातायात की जरुरतों के राज्य सरकार द्वारा दिए गए वाहनों का इस्तेमाल न कर चंदननगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी निजी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे है. प्राइवेट वाहन को राज्य सरकार द्वारा पुलिस के लिए उपलब्ध कराए गए वाहनों की तरह हूबहू रंगरोगन कर उन वाहनों का इस्तेमाल सरकारी कामकाज के लिए किया जा रहा है.

निजी वाहन (MH 12 एनयू 8642) चंदननगर पुलिस स्टेशन के परिसर में खड़ी रहती है. इस वाहन का इस्तेमाल सरकारी कामकाज, आरोपियों को लाने ले जाने के लिए किया जाता है. वाहन का मालिक राज्य सरकार नहीं है. चंद्रकांत बलीराम भोसले नामक व्यक्ति है. यह खुलासा अमोल बाबूराव निकालजे ने किया है.

साथ ही राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों का नंबर का यह नंबर भी नहीं है. इस नंबर का रजिस्ट्रेशन सरकार उपलब्ध कराए गए वाहनों के नंबर से मेच नहीं करता है. पुलिस विभाग के पास पर्याप्त वाहन होने के बावजूद निजी वाहन को पुलिस का वाहन बताकर उसका
सरकारी कामकाज में इस्तेमाल करने का औचित्य क्या है? साथ ही इन वाहनों का खर्च व इंधन सरकारी तिजोरी से किया जा रहा है क्या. इसकी जांच करने की मांग निकालजे ने की है.

इस मामले की उच्च स्तरीय सक्षम अधिकारी से जांच कराने और संबंधित अधिकारी पर जांच के दौरान आरोप साबित होने पर उनकी प्राथमिक पूछताछ कर उन पर महाराष्ट्र
नागरी सेवा (अनुशासन और अपील) नियम 1979 (वर्तणूक) के तहत इस मामले में संबंधित व लागू सेवा नियम की धाराओं के तहत निलंबित करने की कार्रवाई करने की मांग निकालजे ने की है.

पुणेकर अब फसेंगे नहीं बल्कि जीतेंगे; कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर की भावना, उम्मीदवारी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जश्न मनाया (Videos)

Vasant More On Pune Lok Sabha Election | पुणे में नहीं होने दूंगा एक तरफा चुनाव; वसंत मोरे लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव (Video)

Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment