Pune Mundhwa Police | अवैध रुप से हाथभट्टी की ढुलाई, पुलिस को कोयता का डर दिखाकर फरार हुए दो लोगों को मुंढवा पुलिस ने किया गिरफ्तार; 3.25 लाख का माल जब्त (Video)

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Mundhwa Police | अवैध रुप से हाथभट्टी शराब (Illegally Hatbhatti Daru) की ढुलाई करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान पुलिस को कोयता का डर दिखाकर फरार हुए दो लोगों को मुंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शुक्रवार 22 मार्च की सुबह चार बजे मुंढवा परिसर के झेड कॉर्नर में हुई. इस कार्रवाई में महिंद्रा कंपनी का पिकअप, 38 कैन में 1140 लीटर तैयार देसी हाथभट्टी की शराब और कोयता सहित कुल 3 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया है.

इस मामले में पुलिस ने विलास बाबासाहेब चव्हाण (नि. गुरुदत्त कॉलोनी, कालेपडल, हडपसर), बापू अशोक जाधव (नि. अॅमेनोरा विक्टरी टॉवर के पास, लोणकर बस्ती मुंढवा, पुणे) को गिरफ्तार किया है.

मुंढवा पुलिस स्टेशन के जांच टीम के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल पेट्रोलिंग कर रहे थे. झेड कॉर्नर परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी पिकअप वाहन तेज गति से जाती हुई नजर आई. गाड़ी को लेकर संदेह होने पर पुलिस ने निजी वाहन का पीछा कर गाड़ी को रुकवाया. इस दौरान पिकअप चालक ने पुलिस को कोयता दिखाकर गाड़ी में सवार व्यक्ति के साथ गाड़ी लेकर भागने लगा. पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा कर उसे रोका.

पुलिस ने दोनों को कस्टडी में लेकर वाहन की तलाशी ली. इसमें प्लास्टिक का ड्रम भरा हुआ नजर आया.
पुलिस ने पता लगाया तो इसमें देसी हाथभट्टी शराब होने की जानकारी मिली. पुलिस ने कोयता, पिकअप वाहन, देसी हाथभट्टी शराब के साथ सवा तीन लाख का माल जब्त किया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार (Pune CP Amitesh Kumar), सह पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार (IPS Pravin Pawar), अपर पुलिस आयुक्त, पूर्व प्रादेशिक विभाग मनोज पाटिल (IPS Manoj Patil) के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त आर राजा (IPS R. Raja), सहायक पुलिस आयुक्त अश्विनी राख (ACP Ashwini Rakh) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बोलकोटगी (Sr PI Mahesh Bolkotgi ), पुलिस निरीक्षक (क्राइम) बाबासाहेब निकम (Balasaheb Nikam), सहायक पुलिस निरीक्षक संजय माली (API Sanjay Mali), सहायक पुलिस निरीक्षक आण्णासाहेब टापरे (API Annasaheb Tapre), सहायक पुलिस फौजदार संतोष जगताप (ASI Santosh Jagtap), पुलिस कांस्टेबल दिनेश भांदुर्गे, संतोष काले, महेश पाठक, राहुल मोरे, योगेश गायकवाड, निलेश पालवे, स्वप्निल रासकर, हेमंत पेरणे, सचिन पाटिल की टीम ने की.

Vasant More On Pune Lok Sabha Election | पुणे में नहीं होने दूंगा एक तरफा चुनाव; वसंत मोरे लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव (Video)

Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment