‘फानी’ तूफान का वीडियो जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे, अब तक 6 की मौत – VIDEOS

0

पुरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – चक्रवात तूफ़ान ‘फानी’ ओडिशा तट से टकरा गया है। फानी की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। तेज़ हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए और गांव डूब गए। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फानी’ 1999 में आए सुपर साइक्लोन के बाद अब तक का सबसे खतरनाक चक्रवात है।

केंद्र सरकार ने फानी तूफान को देखते हुए 1000 करोड़ रुपये का एडवांस रिलीफ फंड जारी किया है। चक्रवात की वजह से ओडिशा के पुरी समेत कई इलाकों में 250 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। पुरे क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है। ‘फानी’ की वजह से ओडिशा के अनुमानित तौर पर 10,000 गांव और 52 शहर प्रभावित है। ऐसे में इलाके से करीब 11 लाख लोगों को हटा लिया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। इनके रहने के लिए 5000 शेल्टर होम तैयार किए गए हैं।

‘फानी’ तूफान का वीडियो –

 

You might also like
Leave a comment