हाई-वे पर कार में बिठाकर लूटपाट करने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार : तीसरा फरार

आरोपियों से 8 लाख का माल बरामद

0

तलेगांव दाभाड़े : पोलीसनामा ऑनलाईन – पुणे-मुंबई हाई-वे पर यात्रियों को किराये पर गणतव्य तक छोड़ने के बहाने बीच रास्ते में हथियारों का डर दिखाकर लूटने वाले दो लूटेरों को तलेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने आठ लाख रुपए का माल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पप्पू शिवाजी कांबले व सनी गौतम घाड़गे है। इस मामले में शामिल तीसरा आरोपी दत्ता बाबू सूर्यवंशी फिलहाल फरार है।

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुधाकर काटे से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रताप खिमजी भानुशाली 26 अप्रैल की रात साढ़े 12 बजे पुणे से मुंबई जाने के लिए हिंजवड़ी के भुजबल चौक में अपने भाई के साथ बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान सफेद रंग की होंडाई एक्सेंट कार (एमएच 12/एनएक्स 4656) उसके पास आकर रूकी। कार में चालक और उसके बगल की सीट पर दो लोग बैठे हुए थे। शिकायतकर्ता प्रताप और उसके भाई बालाजी को तीन-तीन सौ रुपए में मुंबई स्थित अंधेरी छोड़ने की बात तय हुई। प्रताप और उसके भाई ने अपना बैग गाड़ी की डिक्की में डालकर कार में चढ़ गए। बैग में 20 हजार रुपए, बैंक का पासबुक और कपड़ा थे।

पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे में लोढा स्कीम से आगे जाने के बाद ड्राइवर ने कार रोक दी। इसके बाद तीनों ने प्रताप को चाकू का डर दिखाकर पिटाई कर दी। प्रताप के पास मौजूद कैश, बैंक पासबुक और सभी सामान लेकर वहीं सड़क पर उतार दिया। इस मामले में प्रताप ने तलेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। तलेगांव पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान तकनीकी मदद से आरोपियों की पहचान हासिल की। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी कार से निगड़ी के भक्ति-शक्ति चौक आने वाला है। इस सूचना के आधार पर परिसर में जाल बिछाकर तलेगांव पुलिस ने पप्पू और सनी को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

इस मामले में शामिल फरार आरोपी दत्ता सूर्यवंशी के साथ मिलकर गिरफ्तार आरोपियों ने 20 से 26 अप्रैल के दौरान डांगे चौक, देहूरोड, सिम्बायोसिस कॉलेज व किवले परिसर में 10 से 12 लोगों को साथ इसी तरह से गाड़ी में बिठाकर बीच रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट कर लूटपाट कर चुके थे। आरोपियों ने इन घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है। इस तरह तलेगांव दाभाड़े, देहूरोड और हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन से जुड़ी लूट की तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है। आरोपी सनी और दत्ता के खिलाफ निगड़ी पुलिस स्टेशन में लूटपाट का केस दर्ज है। जबकि पप्पू कांबले की कार दिनभर ओला कंपनी द्वारा टैक्सी के रूप में इस्तेमाल की जाती थी। रात में इसी कार का इस्तेमाल लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाता था। यह कार्रवाई सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुधाकर काटे, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) नारायण पवार, असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद क्षीरसागर की टीम ने की।

You might also like
Leave a comment