कामगार ने ही किए दस लाख रूपयों के गहनों पर हाथ साफ

February 24, 2021

पुणे प्रतिनिधि : सर्राफा दूकान में काम करनेवाले कामगार ने 189 ग्रैम सोने के गहनों पर हाथ साफ करने की घटना पुणे में सामने आई हुई है। घटना को लेकर विश्रामबाग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि सर्राफा व्यवसायी साहिब दिलबागसिंह बीर (37, कल्याणीनगर) ने पुलिस में शिकायत दी है जिस अनुसार अज्ञात कामगार पर मामला दर्ज किया गया है।

बीर का पुणे के लक्ष्मी रोड के पास पत्र्या मारूति मंदिर परिसर मे निलकंठ ज्वेलर्स नामक दूकान है। दूकान में कुछ कामगार काम करते हैं। आरोपी कामगार भी कुछ दिनों से काम करता था। 14 फरवरी को कामगार ने मालिक की नजर चुराकर दूकान से करीबन 189 गैम सोने के गहने चुराए जिनकी कीमत 9 लाख 60 हजार रूपए हैं। आगे की जांच जारी है।