इस कंपनी ने दो टूक कहा-लॉकडाउन के बाद उड़ानें शुरू हुईं तो विमान में नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

0

नई दिल्ली.पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। इस दौरान वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन पर रोक है। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन तीन मई को समाप्त हो रहा है, उसके बाद सीमित स्तर पर उड़ानों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इसे संभावना मान निजी विमानन कंपनी विस्तारा ने उड़ान के दौरान दी जाने वाली सेवाओं में अस्थाई रूप से कुछ बदलाव किए हैं।

कंपनी ने गुरुवार को बताया कि लॉकडाउन के बाद परिचालन शुरू होने पर उड़ान के दौरान शारीरिक संपर्क वाले बिंदुओं को 80 फीसदी तक कम करने के लिए उसने बदलाव किए हैं।  यात्रियों और चालक दल के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लिए वह खाने के विकल्पों को कम करेगी। विमान के भीतर उत्पादों की बिक्री, स्वागत पर दिए जाने वाले पेय, गर्म खाने और गर्म पेय की सेवा बंद करेगी।  इसके अलावा बिजनेस श्रेणी और प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी में स्टारबक्स कॉफी और तुर्की तौलिए नहीं दिए जाएंगे। यात्रियों को गिलास में पानी देने के बजाय सभी उड़ानों के दौरान 200 मिलीलीटर पानी की बोतल दी जाएगी।

You might also like
Leave a comment