अभद्रता’ पर मिश्र दो फाड़…टिकटॉक गर्ल मवादा की रिहाई की मांग तेज

0

काहिरा. ऑनलाइन टीम – मिस्र के पारिवारिक मूल्यों का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर 22 साल की यूनिवर्सिटी छात्र मवादा को पिछले साल मई में गिरफ्तार कर लिया गया था। अभियोक्ता ने उनके वीडियोज को अभद्र माना था। टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर मशहूर गानों पर फैशनेबल कपड़े पहनकर लिप-सिंक डॉस वाले वीडियो पोस्ट करने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। मवादा उन पांच युवा लड़कियों में से एक हैं जिन्हें एक जैसी जेल की सजा दी गई है। इसके अलावा इन पर करीब 20,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। इन पांचों को टिकटॉक वाली लड़कियां कहा जाता है। इनमें एक अन्य सोशल मीडिया स्टार हनीन होसाम भी शामिल हैं। बाकी तीन लड़कियों के नाम नहीं दिए गए हैं। एनजीओ एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक, अभियोजन अधिकारियों ने सबूत के तौर पर मवादा की 17 फोटोज का इस्तेमाल किया और बताया कि ये फोटोज अभद्र हैं। मवादा का कहना है कि ये फोटो उनके पिछले साल उनके चोरी हुए फोन से लीक हुई हैं।

विरोधाभासी बातें : बता दें कि मिस्र मुस्लिम बहुसंख्या वाला देश है। यहां रूढ़िवादी समाज है और ईजिप्ट के कुछ लोग इन टिकटॉक वीडियोज को अश्लील मानते हैं। दूसरी तरफ, अन्य लोगों का कहना है कि लड़कियां केवल मौजमस्ती कर रही थीं और उन्हें जेल नहीं भेजा जाना चाहिए। मानव अधिकार कार्यकर्ताओं ने इन लड़कियों को रिहा करने की मांग की है। इनका मानना है कि ये गिरफ्तारियां अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने की दिशा में उठाया गया एक और कदम है और इसके जरिए सरकार डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है। उनका मानना है कि यह केस सीधे तौर पर लैंगिक भेदभाव का मामला है। वे कहते हैं, “लड़कियों पर आरोप है कि उन्होंने ईजिप्ट के पारिवारिक मूल्यों को तोड़ा है, लेकिन किसी ने भी आज तक इन मूल्यों को परिभाषित नहीं किया है।”

46 लाख फॉलोअर्स : मवादा के टिकटॉक पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 16 लाख है। कुछ आलोचकों का कहना है कि अधिकारी लड़कियों के बढ़ते प्रभाव से चिंतित हैं।कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को लगता है कि कहीं इन इनफ्लूएंसर्स को इस वजह से तो अरेस्ट नहीं किया गया, क्योंकि ये सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से आते हैं और इनके कोई बड़े संपर्क नहीं हैं।

You might also like
Leave a comment