ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से ‘ऐसे’ बच सकते हैं आप, जानें अपने ‘अधिकारों’ के बारे में

0

पुलिसनामा ऑनलाइन – केंद्र सरकार द्वारा लागू न्यू मोटर व्हीकल एक्ट देश के अधिकतम राज्यों में लागू हो चुका हैं. इसके बावजूद अभी भी कुछ प्रदेशों की सरकारों ने इसे अपने राज्यों में लागू नहीं किया हैं. अचानक लागू किए गये इस एक्ट के बारे में देश की ज्यादातर जनता अनभिज्ञ हैं. उनका मानना हैं कि यह एक तुगलकी फरमान की तरह थोपा गया नया कानून हैं, जो कि जनता के हित में नही हैं. कहा जा रहा है कि इससे भ्रष्टाचार औऱ बढ़ेगा.

जनता चाहे इस नियम का कितना ही विरोध कर रही हो, लेकिन फिलहाल ने नियमों को मानना ही पड़ेगा. क्योंकि यातायात के नियमों को तोड़ने पर काफ़ी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती हैं. हालांकि इस मनमानी के बाद सरकार को कड़ी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही हैं. वही जनता में भी ख़ासी नाराजगी भी देखने को मिल रही है.

इस एक्ट के लागू होते ही यातायात के नियमों को तोड़ने पर काफी ज्यादा जुर्माना वसूला जा रहा है. इसका एक ताजा उदाहरण दिल्ली के गुड़गांव में देखने को मिला,जहा उसका  23 हजार का चालान काटा गया. जबकि उसकी स्कूटी की कीमत ही क़रीब 15 हजार की होगी.

यह रखे सावधानियां, बच सकते हैं चालान से…

नए एक्ट के लागू होने के बाद भी आप भारीभरकम जुर्माना चुकाने से से बच सकते हैं. जी हाँ, एहतियातन तौर पर आपके पास गाड़ी के सभी कागजात साथ होना जरूरी हैं, साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने से आप चालान से बच सकते हैं.

इसके साथ ही आपको अपनी गाड़ी के सभी डाक्यूमेंट्स अपने साथ रखने चाहिए. जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पॉलिसी, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट शामिल हैं. इन दस्तावेजों के बिना गाड़ी नहीं चलाना चहिए.

यातायात नियमों का पालन करें…

जब आप रोड पर गाड़ी चला रहे तब इन बातो का रखे ध्यान…

(1) प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी पार्क नहीं करे.

(2) सिग्नल पर रेड लाइट जंप ना करें.

(3) बाइक ड्राइविंग के दौरान हमेशा हेलमेट पहने.

(4) कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाए रखना.

(5) नंबर प्लेट नियम के अनुसार  लगी होनी चाहिए.

यह सबसे पहले ध्यान रखें कि कभी भी नशे में गाड़ी नही चलाए औऱ इस दौरान मोबाइल पर बात भी ना करें, नहीं तो आप बहुत बुरे फंस सकते हैं. अगर आप पकड़े जाते हैं, तो  आपका चालान तो कटेगा ही साथ ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया जा सकता है.

जाने अपने अधिकारों के बारे में…

आप यातायात के नियम तोड़ते हैं तो ट्रेफिक पुलिस आपका चालान कर सकती है लेकिन इस दौरान उन्हें भी कुछ नियम फॉलो करने होते हैं.

– ट्रैफिक पुलिस के जवान को यूनिफॉर्म में रहना जरूरी है.

– यूनिफॉर्म में बकल नंबर के साथ जवान का नाम लिखा होना चाहिए.

– अगर ट्रैफिक पुलिस वाले ने यूनिफॉर्म नहीं पहना है, तो आप उनसे ID  मांग सकते हैं.

–  अगर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ID नहीं दिखाएं तो, आप उन्हें गाड़ी के दस्तावेज दिखाने से इंकार कर सकते हैं.

– ट्रैफिक पुलिस जबरजस्ती आपसे गाड़ी की चाबी नहीं छीन सकती.

– आपकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी है तो क्रेन उसे तब तक नहीं उठा सकती, जब तक आप गाड़ी के अंदर बैठे हो.

– आपकी गाड़ी गलत तरीके और गलत जगह पर पार्क है तभी गाड़ी उठाई जा सकती है.

– नियम फालो ना करने पर ट्रैफिक पुलिस को आपको हिरासत में लेने पर 24 घंटों के भीतर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना जरूरी है. इस दौरान आपको प्रताड़ित किया जाए तो संबंधित पुलिस थाने में इसकी शिकायत की जा सकती है.

You might also like
Leave a comment