TOP 10 : भारत का सबसे सुंदर शहरो की लिस्ट हुई जारी, जानें आपका शहर किस No. पर

0

पुलिसनामा ऑनलाईन – लगता है मोदी द्वारा छेड़ी गई ‘स्वच्छता अभियान’ की मुहीम रंग लाती नजर आ रही है. देश के बहुत से शहर स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए, आज खुबसूरत शहरों के रूप में उभर रहे हैं. गृह मंत्रालय द्वारा देश के ऐसे ही सुंदर शहरों के नाम की लिस्ट जारी की गई है, जिनमे 5 सबसे ज्यादा सुंदर शहरों में क्रमश: इंदौर, भोपाल, विशाखापट्टन, सूरत  औरमैसूर का नाम शामिल है. हालांकि मंत्रालय द्वारा दो केटेगरी की लिस्ट जारी की गई है, जिसमे ‘टॉप 10’ ब्यूटीफुल सिटिज तथा ‘टॉप 10’ ‘डर्टी’ सिटीज के नाम शामिल हैं.

इनमें से 5 सबसे सुंदर शहर क्रमवार इस तरह हैं-

1- इंदौर- इसे मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. पिछले कुछ समय यहा विकास की गति काफी तेज हो गई है.

2- भोपाल – इसे ‘झील का शहर’ भी कहा जाता है. यहां की झील बेहद फेमस है. साथ ही यहाँ चारों तरफ हरियाली है. यह राज्य की राजधानी है.

3- विशाखापट्टन – आंध्र प्रदेश का यह शहर समुद्र से सटा हुआ है. यहाँ शहर के साथ समुद्र की खूबसूरती लोगों को बहुत लुभाती है.

4- सूरत – गुजरात का यह शहर अपनी स्वच्छता की लेकर विश्वभर में माना जाता है. मोदी ने इस शहर को खुबसूरत बनाने के लिए काफी प्रयास किए हैं.

5- मैसूर – यह अपनी राजसी ठाठ-बांट और मन्दिरों को लेकर भी विख्यात है. यहाँ के लोग स्वच्छता को लेकर काफी जागरूक है.

You might also like
Leave a comment