TRIPLE TALAQ : तीन तलाक बिल आज राज्यसभा में होगा पास

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाईन – तीन तलाक बिल आज राज्यसभा में पेश किया जायेगा। बता दें कि भाजपा ने अपने सभी सदस्यों की सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सोमवार शाम व्हिप जारी की। सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक राज्यसभा में भारी बहुमत से पारित होने के बाद अब सरकार की कोशिश तीन तलाक विधेयक को भी इसी तरह पारित कराने की है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, कम से कम 4 केंद्रीय मंत्री और दो वरिष्ठ राज्यसभा सांसदों ने गठबंधन और विपक्षी दलों से तीन तलाक बिल पर बात की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस विधेयक पर मतदान के दौरान जनता दल यूनाइटेड, तेलगु देशम पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, वाइएसआर कांग्रेस के सांसद अनुपस्थित रह सकते हैं। बता दें कि राज्यसभा में एनडीए के पास बहुमत नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण जेटली वोटिंग नहीं करेंगे। ऐसे में अकेले बीजेपी के पास महज 77 सीटें हैं। एनडीए राज्यसभा में 103 की संख्या में सिमटी है। केंद्र में बीजेपी की सहयोगी नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ट्रिपल तलाक बिल पर वोटिंग नहीं करने के पक्ष में है। राज्यसभा में फिलहाल इस बिल को पास कराने के लिए 121 वोटों की जरूरत है।

क्या है समीकरण –
सूत्रों की मानें तो नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और समाजवादी पार्टी के भी कुछ सांसद राज्यसभा में अनुपस्थित रहेंगे। बताया गया कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के सांसद भी विधेयक पर मतदान के दौरान अनुपस्थित रहेंगे। अगर सदन में सत्ता पक्ष के संख्या बल की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के पास 77, अकाली दल 3, नामित 3, निर्दलीय चार, अगप 3, एलजेपी 1, बीपीएफ 1, एनपीपी 1, 1 बीजेडी, आरपीआई 7, 1 एसडीएफ के सांसद हैं। ऐसे में बीजेपी का आंकड़ा 103+ जा रहा है।

वहीं विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस के 45, डीएमके के 5, 1 पीएमके, 6 लेफ्ट, 4 बसपा, 10 सपा, 3 आप, 2 पीडीपी, 1 IUML, 4 राजद, 1 तुलसी, 1 वीरेंद्र कुमार, 1 केरल कांग्रेस और 12 टीएमसी के सांसद हैं। ऐसे में विपक्ष का संख्या बल 100 के आस-पास है। ऐसे में अगर विपक्ष के सांसद राज्यसभा में विधेयक पर वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहे तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिल सकता है।

You might also like
Leave a comment