कोरोना से जंग में बड़ा झटका, ट्रंप ने रोका डब्ल्यूएचओ का फंड

0

वाशिंगटन. पोलिसनामा ऑनलाइन – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से दुनिया भर में जारी कोरोना से लड़ाई में बड़ा झटका लगा है। ट्रंप ने  कोरोना वायरस संकट पर गैर जिम्मेदार तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर रोक लगा दी है। यह भी कहा कि जब तक कोरोना के प्रसार को कम करने को लेकर डब्ल्यूएचओ की भूमिका की समीक्षा नहीं हो जाती, तब तक यह रोक जारी रहेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि चीन में जब यह वायरस फैला तो संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने उसे छुपाने की कोशिश की और इसके लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। ट्रंप के बैन के फैसले की मशहूर अमेरिकी उद्योगपति बिल गेट्स ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय पर जब पूरी दुनिया में स्वास्थ्य संकट चल रहा है, डब्ल्यूएचओ का पैसा रोकना खतरनाक प्रतीत होता है। संस्था के काम से कोरोना के प्रसार में कमी आ रही है। अगर उनके काम को रोका गया तो उनकी जगह कोई भी संगठन नहीं ले सकता है। दुनिया को WHO की इतनी जरूरत है, जितना पहले कभी नहीं थी।

अमेरिका की भागीदारी : ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ के फंड को रोकने का फैसला ऐसे समय पर किया है जब दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है। अब तक इस महामारी से 1,26,782 लोग मारे गए हैं। अमेरिका के करदाता डब्ल्यूएचओ को सालाना 40 से 50 करोड़ डॉलर देते हैं, जबकि चीन सालाना तकरीबन 4 करोड़ डॉलर या उससे भी कम राशि देता है।  डब्ल्यूएचओ की फंडिंग का अमेरिका सबसे बड़ा जरिया है और कुल खर्च का 22 प्रतिशत हिस्सा देता है। अमेरिका के पैसा रोकने से डब्ल्यूएचओ गंभीर आर्थिक संकट में फंस जाएगा। इसका असर सीधे तौर पर दुनिया में कोरोना वायरस से जंग पर पड़ेगा।

You might also like
Leave a comment