Punit Balan Group | प्रो पंजा लीग में पुनीत बालन ग्रुप का मुंबई मसल टीम में एंट्री; पुनीत बालन बने टीम के मालिक

unit Balan Group | Entry of Punit Balan Group's Mumbai Muscle team in Pro Panja League; Entrepreneur Punit Balan took ownership of the team

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group | एशिया की सबसे बड़ी आर्म रेसलिंग प्रमोशन प्रो पंजा लीग के बहुप्रतीक्षित पहले सीजन में अब मुंबई मसल टीम शामिल होगी. इस टीम के मालिक युवा उद्यमी पुनीत बालन बने है. इस तरह से पुनीत बालन ग्रुप ने और एक भारतीय खेल को प्रोत्साहन दिया है.( Punit Balan Group)

पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन, बॉलीवुड अभिनेता और प्रो पंजा लीग के सह मालिक प्रवीण डबास और प्रीति झिंगानिया के बीच हाल ही में करार हुआ है. आर्म-कुश्ती प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट 28 जुलाई से 13 अगस्त 2023 के 17 दिन होंगे. इस टूर्नामेंट में छह टीमों के 180 आर्म पहलवान शामिल होंगे. प्रो पंजा लीग में पुरुष, महिला और विशेष दिव्यांग पहलवानों के लिए ग्रेड होगा. देशभर के आर्म-रेसलिंग प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट एक बड़ा मौका साबित होगा. सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी चैनल पर खेल प्रेमी यह टूर्नामेंट देख पाएंगे.( Punit Balan Group )

खेल के क्षेत्र में निरंतर बड़ा योगदान दे रहे पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से टेबल टेनिस, खो खो, बैडमिंटन, हैंडबॉल, क्रिकेट जैसे विभिन्न खेलों को प्रोत्साहन देने वाले कार्यक्रम चलाए जा रहे है. अल्टीमेट खो खो, टेनिस लीग, प्रीमियर बैडमिंटन लीग, हैंडबॉल लीग और महाराष्ट्र आयरमैन टीम का स्वामित्व पुनीत बालन के पास है.( Punit Balan Group)

 

केवल क्रिकेट की नहीं बल्कि देश के सभी खेलों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए.
यह हमारी हमेशा से सोच रही है.
पंजा प्रत्येक के बचपन का एक प्रमुख भाग है और स्पर्धात्मक रूप में इसे
फलते फूलते देखना सही अर्थों में उल्लेखनीय है.
प्रो पंजा लीग सुलभता के साथ देशभर में फैले और मुंबई मसल लीग में शामिल होने पर हमें दिल से खुशी हो रही है.

– पुनीत बालन, अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप.

 

Web Title :  Punit Balan Group | Entry of Punit Balan Group’s Mumbai Muscle team in
Pro Panja League; Entrepreneur Punit Balan took ownership of the team

 Pune Crime News | पुणे के रास्ता पेठ से 11 लाख का नशीला पदार्थ (MD Drugs) जब्त,
क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल-2 की कार्रवाई

Pune Crime News | पुणे के बिबवेवाडी में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : खड़की पुलिस स्टेशन – रिक्शा में फर्जी नंबर प्लेट
लगाकर घूमने वाला चालक गिरफ्तार

Pune Crime News | पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़,
पंजाब और बिहार के 6 बुकी को खराडी परिसर से किया गिरफ्तार !