बच्चों के जीवन के लिए टीकाकरण बेहद महत्वपूर्ण  : करीना कपूर

0
मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाईन – यूनिसेफ-एआरओआई रेडिया4चाइल्ड पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रविवार को मुंबई में सम्पन्न हुआ। इस पुरस्कार वितरण का यह तीसरा साल था। 152 आवेदनों में पुरस्कार विजेता का चयन किया गया। इस वर्ष आरजे को दो नये विषयों व विचारों पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया। ये दो विषय मेसल्स रूबेला अभियान व छोटे बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक अत्याचार था।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में यूनिसेफ की सेलिब्रिटी पुरस्कार प्राप्त करीना कपूर मौजूद थी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यूनिसेफ के र्एींशीूउहळश्रवअश्रर्ळींश कार्यक्रम में सहयोग करके मुझे काफी खुशी हो रही है। हर बच्चे का जानलेवा बीमारी से बचाव की दृष्टि से टीकाकरण का महत्व समझाने के लिए अलग-अलग तरह के और नये मार्ग अपनाये जा रहे हैं। रेडियो के बारे में मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि नये शादीशुदा जोड़े, युवा वर्ग और समाज के निचले तबके के लोगों को टीकाकरण के महत्व को समझाने के लिए यह महत्वपूर्ण जरिया है। मैं खुद एक मां हूं, इसलिए बच्चे के जीवन की शुरुआत निरोगी रहे इसके लिए टीकाकरण का महत्व कितना अधिक है, यह मैं समझ सकती हूं। इस बेहद महत्वपूर्ण मैसेज को देने के लिए मैं भविष्य में भी यूनीसेफ का सहयोग करती रहूंगी।
इस वर्कशॉप में 40 से अधिक ऑल इंडिया रेडिया व प्राइवेट एफएम रेडियो कंपनी के प्रोफेशनल्स शामिल हुए। टीकाकरण व बच्चों से संबंधित अन्य विषयों पर अधिक से अधिक लोगों तक जागरुकता पहुंचाने के लिए आर्कषक रेडियो जिंगल्स बनाने में आरजे को मदद करने के लिए वर्कशॉप आयोजित किया गया था।
इस मौके पर हेल्थ यूनिसेफ इंडिया के प्रमुख डॉ। गगन गुप्ता ने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार, मीडिया, समुदाय व पार्टनर्स के सहयोग से काम करने के लिए यूनिसेफ वचनबद्ध है। बच्चों का सही विकास हो और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे भारत के लिए यही हमारा उद्देश्य है।
You might also like
Leave a comment