“हमारे पास है गुजरात का निरमा वाशिंग पाउडर, किसी को पार्टी में लेने से पहले इसमें की जाती है सफाई” : राव साहेब दानवे

0

पुलिसनामा ऑनलाइन – भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और महाराष्ट्र के प्रदेश अध्‍यक्ष रह चुके राव साहेब दानवे पाटिल ने दूसरी विपक्षी पार्टियों पर तीखी टिप्पणी करते हुए एक बेहद ही बेहूदा और चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने अपने विवादास्पद बयान में कहा है कि, “हमारे पास एक ऐसी वाशिंग मशीन  है, जिसमें दूसरी पार्टी से आने वाले कचरे को डालकर पहले उसकी साफ-सफाई की जाती है. उसके बाद ही अपनी पार्टी में प्रवेश दिया जाता है.” इस बयान के सामने आने के बाद कोई सोच भी नहीं सकता कि राजनैतिक भावनाओं से प्रेरित होकर कोई नेता इस हद तक की मानसिकता दर्शा सकता है.

इतना बोलने के बाद भी मंत्री जी यही नहीं रुके. उन्होंने आगे जो भी कहा वो और भी हैरान करने वाले बोल थे.

पाटिल का कहना है कि, “वाशिंग मशीन में दूसरी पार्टी के कचरे को साफ करने के लिए जो वाशिंग पाउडर इस्तेमाल में लाया जाता है, वह गुजरात का निरमा वाशिंग पाउडर है.”

पाटिल ने बुधवार को महाराष्‍ट्र के जालना में आयोजित महाजनादेश यात्रा सभा को संबोधित करते हुए यह हैरान करने वाले विवादित बयान दिया है, जिसके बाद से कई नेता इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों को सामने देखते हुए वे इस सभा में शामिल हुए थे, लेकिन ऐसा ना हो कि उनके इस भड़काऊ बयान का नकारात्मक प्रभाव चुनावों में देखने को मिले!

अब इस बयान को सुनने के बाद मोदी जी ना जाने क्या प्रतिक्रियां दे पाएँगे. वे खुद कन्फ्यूज हो जाएंगे कि अपने इस नेता के बड़बोले बोलों पर नाराजगी जताएँ या फिर तरस खाएं या फिर हंसें.

हालांकि इस बयान के सामने आने के बाद से कई पार्टियों के नेता पाटिल के बयान की आलोचना कर रहे हैं.

हैरानी तो इस बात की होती है कि अगर ऐसे नेताओं को विपक्षी नेता इतने ही कचरा दिखाई देते हैं, तो उन्हें फिर अपनी पार्टी की सदस्यता देते ही क्यों हैं?

एक तरफ अन्य पार्टी के नेताओं को कचरा और न जाने क्या-क्या संज्ञा दी जाती है और दूसरी ही तरफ राजनैतिक लालसा से प्रेरित होकर इन्ही नेताओं को पार्टी में स्वीकार भी कर लिया जाता है. मंत्री जी अगर आपको लगता है कि दूसरी पार्टी के नेता आपकी पार्टी लायक नहीं हैं, तो उन्हें अपनाएं ही नहीं ना! यहाँ यह भी कहना अनुचित नहीं होगा कि वर्तमान में ऐसी कोई भी पार्टी नहीं है, जिसमें हर एक नेता पाक साफ हो!

You might also like
Leave a comment