लॉकडाउन में मौसम भी कन्फ्यूज…देश के कई राज्यों में दिखेगा ‘लू’ का प्रकोप, तो कहीं आंधी-तूफान 

0

नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – लॉकडाउन में मौसम भी कन्फ्यूज हो गया है। देश के कई राज्यों  बारिश  से लोग काफी परेशान हैं, तो उत्तर भारत के कई जगहों पर  गर्मी बढ़ने से  परेशानी बढ़ गई है। गुजरात के कई इलाके भीषण लू की चपेट में हैं, तो  मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पारा चढ़ने लगा है। इसके ठीक उलट जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका है। विभाग ने कहा है कि राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों, हरियाणा और दिल्ली NCR में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी भी चल सकती है।

यहां आंधी-तूफान का अनुमान :  अगले 24 घंटों के दौरान केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी तेज बारिश होने की पूरी संभावना है, तो वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 14 से 16 अप्रैल के बीच कहीं-कहीं प्री-मॉनसून की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। ओडिशा में छिटपुट बारिश संभव है।

यहां हल्की बारिश की संभावना : मध्यप्रदेश में के टीकमगढ़, सागर, सतना, पन्ना, दमोह, छतरपुर, रीवा, दतिया, ग्वालियर, विदिशा, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल में मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के चुरू, अलवर, जयपुर, भरतपुर और आसपास में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

न स्थानों पर धूल भरी आंधी :  पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है। मंगलवार-बुधवार को राजस्थान में और महाराष्ट्र में गोंदिया, हिंगोली, जलगांव, जालना, कोल्हापुर, ललितपुर, नागपुर, नांदेड़, नंदुरबार, अहमदनगर, अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, बीड़, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर और गढ़चिरोली आदि जिलों में धूल भरी आंधी चल सकती है तो वहीं छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

यहां तापमान बढ़ेगा :  प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, मिर्ज़ापुर, गया, नवादा, जमुई, बांका, कोलकाता और आसनसोल समेत कई शहरों में 40 डिग्री के करीब पहुंचे तापमान के चलते तेज़ गर्मी जल्द अपना शिकंजा कसने वाली है और झारखंड में भी एक-दो स्थानों पर तापमान में तेज़ी से वृद्धि होगी।

You might also like
Leave a comment