सावरकर को भारत रत्न देने से केंद्र सरकार को किसने रोका ?

0

मुंबई, पोलीसेनमा ऑनलाइन – राहुल गांधी ने मांफी मांगने के सवाल पर कहा था कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है. इसके बाद से ही सावरकर के नाम पर राजनीति गर्म हो गई है. इसके बाद शिवसेना ने कहा था कि हमने सावरकर को लेकर अपना रुख नहीं बदला है. इसके बाद आज सामना के  एडिटोरियल में भाजपा पर निशाना साधा गया है.

लेख में कहा गया है कि पिछले साढ़े पांच साल में केंद्र में भाजपा की सरकार है लेकिन उसे  वीर सावरकर को भारत रत्न देने से किसने रोका है ? सावरकर के कलंक और माफ़ी पर बोलने वाले लोग महाराष्ट्र के विधानसभा में भाजपा के साथ है.उसका आप क्या करेंगे?  महाराष्ट्र के लिए ढोंग और देश में आवाज उठाना आपका पुराना राग है.
क्या कहा गया है सामना में 
महाराष्ट्र के पहले की सरकार ने समस्याओं का अम्बर खड़ा कर रखा हैं. अरब सागर में शिव स्मारक में भ्रस्टाचार की बात सामने आई है.  नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में आग भड़की हुई है और यह केंद्र सरकार के हाथ से निकल गया है।  बिहार , लखनऊ में तक इसकी आग पहुंच गई है. एक तरह कहा जाता है कि सर्जिकल स्ट्राइक करके हमने पाकिस्तान को खत्म कर दिया वही दूसरी तरह इस देश में भड़की आग का दोष पाकिस्तान पर फोड़ा जा रहा है, यह जम नहीं रहा है. प्रधामंत्री ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. इसके भड़कने के पीछे पाकिस्तान का दिमाग और हाथ होने की बात कही गई है.
महाराष्ट्र में भी वातावरण ख़राब हो रहा है. सरकार को क्या करना है ये विरोधी नहीं बताये। सावरकर का अपना करने वाले के कोर्ट में गुलाब का फूल डाले और उसे गले लगाए यही आपकी फिदरत है. इसलिए आपका सावरकर कोई लेकर प्रेम का ढोंग सामने आ गया है.
सावरकर को लेकर नकली आंसू बहाने के बजाये नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश जल रहा है, जनता को पहले इसका जबाव दे. नागरिकता संशोधन विधेयक की बजाये हमें महाराष्ट्र की 11 करोड़ जनता की चिंता है.
 राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक तनाव है. इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के विधार्थियों पर बंदूकें तानी गई.
भीमा-कोरेगांव मामले में फडणवीस सरकार कैसे असहाय हो गई थी और मामला हाथ से बाहर चला गया था. महाराष्ट्र की नई कुंडली महाविकास आघाडी सरकार के हाथ में है. अपने देश के विधार्थियों पर बन्दुक तान लेने का मतलब मामला हाथ से बाहर चला गया है. दिल्ली पुलिस की करवाई अमानवीय और गैरकानूनी है.
You might also like
Leave a comment