काम की खबर : अगर 15 दिन में ‘ये’ नहीं कराये तो ‘किसानों’ को नहीं मिलेंगे 6000 रुपए !

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन –  किसान से जुड़ी एक महत्पूर्ण खबर है। दरअसल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम और मेघालय के किसानों को पीएम-किसान स्कीम का पैसा लेने के लिए 31 मार्च 2020 तक हर हाल में आधार लिंक करवाना होगा। तभी आपको 6000 रुपए वाली स्कीम का लाभ मिल पायेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार का यह निर्णय जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम और मेघालय के किसानों के लिए है। जबकि शेष राज्यों में एक दिसंबर 2019 से ही आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।

कृषि मंत्रालय के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के 7,91,245 किसान परिवारों को स्कीम की तीनों किश्तों का पैसा मिल चुका है।  जबकि दूसरे चरण में 2000 रुपये की पहली किश्त 5,75,202 किसान ले चुके हैं। असम में 19 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीनों किश्त मिल चुकी है।  बात करें मेघालय की तो वहां 36 हजार से ज्यादा किसानों को तीसरी किश्त जबकि 24,665 किसानों को दूसरे चरण की पहली या फिर यूं कहें कि स्कीम की चौथी किश्त मिली है। कागजों की गड़बड़ी और आधार की कमी की वजह से काफी लोगों को पैसा नहीं मिल सका है। ऐसे में जिसे पैसा नहीं मिला है वे तय समय में अपना आधार लिंक करवा ले। वरना लाभ नहीं मिलेगा।

ऐसे करें आधार लिंक –
जिस बैंक अकाउंट को आपने पीएम किसान स्कीम में दिया है उस बैंक में जाये। वहां अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाएं। बैंक कर्मचारियों से कहें कि उनके आधार से खाता लिंक कर दें। आधार कार्ड की फोटो कॉपी है उसमे नीचे एक जगह पर साइन कर दें। हालांकि लिंक करते वक्त ध्यान से 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें और सबमिट कर दें। फिर आपका आधार आपके बैंक नंबर से लिंक हो जाएगा।

You might also like
Leave a comment