World Cup 2019 : से भुवी भी हो सकते बाहर !, ‘इस’ तेज गेंदबाज को इंग्‍लैंड भेजा गया 

0

लंदन : पुलिसनामा ऑनलाईन – वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया ने अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। टीम ने शानदार तरीके से वर्ल्ड कप की शुरुवात की है। मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल पर टीम तीसरे नंबर पर है। भारत ने अब तक 5 मैच खेले है। हालांकि एक मैच बारिश के वजह से रद्द हो गया था। इन सब के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। भुवनेश्‍वर कुमार के टीम से बाहर होने के संकट नज़र आ रहे है। भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है। पहले शिखर धवन फिर भुवी।  मौजूदा हालात को देखते हुए  बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में टीम इंडिया के नेट बॉलर के रूप में इंग्‍लैंड भेजा है।

सैनी टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं और वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ मैनचेस्‍टर में होने वाले मैच से पहले वह भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर देंगे। भुवनेश्‍वर कुमार की चोट को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं। ऐसी अटकलें हैं कि भुवी की चोट गंभीर है और सैनी उनकी जगह ले सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई की ओर से भुवी की चोट पर अभी कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में भुवी के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। उन्‍हें गेंदबाजी बीच में छोड़कर बाहर जाना पड़ा था।

वर्ल्‍ड कप की शुरुआत में दीपक चाहर, खलील अहमद, आवेश खान और नवदीप सैनी को नेट गेंदबाज के रूप में चुना था। कुछ मैचों के बाद चाहर व खान भारत लौट गए थे वहीं नॉटिंघम में न्‍यूजीलैंड से भारत के मैच तक खलील अहमद आधिकारिक नेट गेंदबाज थे।

भुवी के जगह नवदीप सैनी – 
नवदीप सैनी घरेलू क्रिकेट में दिल्‍ली की ओर से खेलते हैं। वे पिछले कुछ सालों से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं।  इस साल आईपीएल में उन्‍होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से कई दिग्‍गजों को प्रभावित किया था। वे लगातार 145 किलोमीटर प्रतिघंटे से तेज गेंद डाल सकते हैं।

You might also like
Leave a comment