युवराज सिंह ने फिर किया बल्ले और गेंद से धमाल

0

ओटावा : पोलिसनामा ऑनलाईन – इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने फिर बल्ले और गेंद से धमाल किया है। बता दें कि संन्यास के बाद युवी ग्लोबल टी20 कनाडा लीग खेल रहे है। सोमवार को उन्होंने एक बार फिर शानदार पारी खेली। टोरंटो नेशनल्स की ओर से विन्निपेग हॉक्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। इस मैच में टोरंटो ने 217 रनों का लक्ष्य रखा।

Image result for युवराज सिंह ने फिर किया बल्ले और गेंद से धमाल

हालांकि युवराज की बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद टोरंटो को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। हॉक्स ने आखिरी गेंद पर युवी की टीम को तीन विकेट से मात दी। बल्लेबाजी के साथ-साथ युवी ने गेंदबाजी में भी कमल दिखाया। जिसमें 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया। टॉस जीतने के बाद हॉक्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका यह‌ फैसला गेंदबाजों ने शुरुआती पांच ओवर में सही साबित भी कर दिया। सलामी बल्लेबाज रोड्रिगो थॉमस को कप्तान युवी का साथ मिला और इनकी बेहतरीन साझेदारी की मदद से टोरंटो 200 के पार पहुंच पाई।

Image result for युवराज सिंह ने फिर किया बल्ले और गेंद से धमाल

युवी ने जड़े इतने चौके-छक्के –
युवी ने अपनी पारी में दो छक्के और चार चौके लगाए, लेकिन वह अर्धशतक जड़ने से चूक गए। 13वें ओवर में कलीम ने उन्हें बोल्ड कर दिया। कलीम की धीमी गति की गेंद पर युवी के बल्‍ले का अंदरुनी किनारा लगा और थर्ड मैन की ओर खेलने की कोशिश कर रहे थे, इसी में वह अपना विकेट गंवा बैठे।

You might also like
Leave a comment