3 कंपनियों के सुपरहिट प्लान्स…300 रुपये से कम में रोजाना पाएं 4GB डेटा और फ्री कॉलिंग

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – कोरोनाकाल ने बहुत कुछ बदल डाला है। दिख नहीं रहा, लेकिन परिवर्तन का आभास हो रहा है। ऑनलाइन सुलभता हावी है। हर चीज ऑनलाइन हो रहा है, इसलिए बाजार भी इसमें अपना हिस्सा तलाश रही है। टेलीकॉम कंपनियां होड़ में सबसे आगे हैं। इन दिनों वह वर्क फ्राम होम को कैश करना चाहती हैं। यूजर्स के सामने रिलायंस जियो, एयरलेट और वोडाफोन-आइडिया (Vi) रोज हिट प्लान्स लेकर आ रहे हैं। 4जीबी डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का ऑफर इसमें सबसे ताजा है। खास बात है कि ये प्लान 300 रुपये से कम में उपलब्ध हैं

299 रुपये का वोडाफोन-आइडिया का प्लान : 299 रुपये का शानदार प्लान ऑफर Vi पेश कर रहा है। इस प्लान में हर दिन 2जीबी डेटा मिलता है, लेकिन अब इस प्लान को रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को रोज 4जीबी डेटा मिल रहा है। यह प्लान अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। वोडाफोन-आइडिया (Vi) के इस प्लान की वैधता 28 दिन तक है, जिसमें रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिल रहे हैं।

एयरटेल का 298 रुपये का प्लान : एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिनों तक है। इसके साथ ही एयरटेल अपने इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 फ्री एसएमएस और एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। वहीं इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

रिलायंस जियो का 249 रुपये वाला प्लान : रिलायंस जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। जिसमें यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा मिल रहा है। इस प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स के लिए इस प्लान में 1000 FUP मिनट्स मिलते हैं। डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आने वाले इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

You might also like
Leave a comment