PUBG खेलने से रोका, तो बेटे ने बाप के गर्दन पर चाकू चलाया, खुद को भी किया घायल

0

मेरठ. ऑनलाइन टीम – उत्तर प्रदेश से खूनी पबजी का एक और मामला सामने आया है। इस खेल के जुनून में बेटे ने पिता की गर्दन पर चाकू चला दिया और खुद को भी चाकू से घायल कर लिया।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का यह मामला काफी संवेदनशील है। पुलिस के अनुसार, मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र की एवन कॉलोनी में आमिर नाम का एक युवक मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। बताया जा रहा है कि आमिर मानसिक रोगी भी है और उसका इलाज चल रहा है। पिता इरफान ने उसे गेम खेलने से रोका। बेटे को यह बात नागवार गुजरी। आव न देखा ताव, वह पिता के साथ हाथापाई पर उतर आया। पिता भारी पड़े तो घर में रखी छुरी से पिता की गर्दन रेत डाली। बाद में आमिर ने खुद की भी गर्दन पर छुरी से कई वार किए। इस जानलेवा हमले से कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया बेटे की हालत गंभीर है।

यह एक घटना नहीं, बड़ा सवाल है, जिसका फिलहाल कोई जवाब उन लोगों के पास ही नहीं, जो गेमिंग को इतना तवज्जो दे रहे हैं। वर्चुअल जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके बच्चों के लिए यह खतरे की घंटी है। वास्तविकता से पाला पड़ते ही उनकी सारी काबिलियत धरी की धरी रह सकती है। इसलिए ऐसी घटनाओं पर पूर्ण विराम जरूरी है और इसके लिए हमें बच्चों को मोबाइल पर गेमिंग के लत से बाहर निकालना ही होगा।

You might also like
Leave a comment