पिंपरी चिंचवड़ में 24 घँटे के भीतर मिले कोरोना के 93 नए मरीज

0

कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1110 पर; नए से 28 मरीजों को मिला डिस्चार्ज

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – लॉकडाउन के शिथिल करने के बाद से पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घँटे में महामारी के रिकॉर्ड 93 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना ग्रस्तों की संख्या 1110 तक पहुंच गई है। इसमें से 544 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं, जबकि 37 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज नए से 28 मरीजों को इलाज के बाद कोरोना टेस्ट की दोनों रिपोर्ट निगेटिव मिलने से अस्पताल से डिस्चार्ज भी दिया गया है। लगातार बढ़ते आंकड़ों ने पूरे शहर की चिंता बढ़ा दी है। इसके चलते पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने टेस्टिंग का प्रमाण बढ़ा दिया है। बकौल मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर, रोजाना 350 रिपोर्ट जांचे जा रहे हैं। प्राइवेट लैब में कई रिपोर्ट्स पेंडिंग थे, जो अब मिले हैं। इसके कारण दो दिन से मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, शहर में आज 40 महिलाओं समेत कुल 93 मरीजों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा आज पुणे के औंध और जुन्नर तालुका की दो महिलाओं समेत पांच मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है, जिनका पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उनके समेत कुल 34 मरीजों का पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आज नए से शहर के 28 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है। उनके अलावा गैर पिंपरी चिंचवड़ वासी 7 मरीजों, जिनकी इलाज के बाद कोरोना टेस्ट की दोनों रिपोर्ट निगेटिव मिली है, को भी अस्पताल से घर छोड़ा गया है। अब तक 1110 में 544 पिंपरी चिंचवड़वासी और 82 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। शहर में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 37 है। इसमें 19 मरीज पुणे और अन्य क्षेत्रों के रहवासी थे। फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 526 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा पुणे में पिंपरी चिंचवड़ के 22 मरीजों का इलाज जारी है।

जून तक संक्रमितों का आंकड़ा होगा 3 हजार
पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर के अनुसार जैसे उम्मीद थी जून में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मनपा ने टेस्टिंग का प्रमाण बढ़ा दिया है, ऐसे में मरीज बढ़ना लाजिमी है। माह के अंत तक संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार तक पहुंचने का।अंदेशा है। झुग्गी बस्तियों में संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर तुंरत मनपा अस्पतालों में जाएं, यह अपील भी उन्होंने की है। उन्होंने कहा कि, बरसात के मौसम में फ्लू बढ़ जाता है। जुकाम, खांसी, बुखार के लक्षण रहने पर भी उपचार न कराना घातक है क्योंकि वह चार दिनों में 100 लोगों को संक्रमित बना सकता है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी घर से बाहर निकलना टालें, जुकाम, खांसी, बुखार ठीक होने तक बाहर न निकलें। मास्क का इस्तेमाल अनिवार्यतः करें। जिन्हें संभव है वे घर पर ही क्वारंटाइन रहें अन्यथा मनपा के पास इन्स्टिट्यूशनल क्वारंटाईन हों। अगर लोग सोशल डिस्टन्टिंग का कड़ाई से पालन नहीं करेंगे और बेवजह भीड़ जुटाते रहेंगे तो पुनः लॉकडाउन लागू करना होगा, यह संकेत भी उन्होंने दिए।

You might also like
Leave a comment