जमीन कब्जाने गए भाजपा नगरसेवक समेत कइयों पर मामला दर्ज

0
पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाईन – अनाधिकार से प्रवेश करून जमीन का कब्जा लेने गए भाजपा के नगरसेवक और 15 किन्नरों समेत कुल 21 आरोपियों के खिलाफ आलंदी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रवि लक्ष्मण लांडगे (धावडे बस्ती, भोसरी, पुणे) ऐसा मामला दर्ज किये गए नगरसेवक का नाम है। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के पिंपरी चिंचवड़ शहर इकाई के अध्यक्ष और पिंपरी चिंचवड़ मनपा में भाजपा के नगरसेवक हैं।
गत साल नवंबर में घटी इस घटना को लेकर आलंदी पुलिस ने हालिया मामला दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। संतोष कालूराम लोखंडे (39, निवासी मरकळ, ता. खेड, पुणे) की शिकायत के आधार पर आलंदी पुलिस ने नगरसेवक रवि लांडगे, आनंद बारकू लोखंडे, शुभेस मुकेश लोखंडे, अविनाश मुकेश लोखंडे, लता मुकेश लोखंडे, आलंदी निवासी नियती शिंदे समेत 15 तृतीयपंथीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक संतोष लोखंडे के मालिकाने की मरकल में खेत जमीन है। इस जमीन को लेकर उनका अपने रिश्तेदारों के साथ विवाद शुरू है। गत साल नवंबर माह में नगरसेवक रवि लांडगे, लोखंडे परिवार, नियति शिंदे और 15 किन्नरों ने मिलकर जबरन अपना जेसीबी संतोष लोखंडे की जमीन में घुसाया। इससे उनकी करीबन ढाई से तीन लाख रुपए की फसल बर्बाद हो गई। संतोष की माँ मालन लोखंडे, ज्योत्स्ना लोखंडे, सुनील लोखंडे, शोभा लोखंडे, निखिल लोखंडे आदि ने उनका विरोध किया मगर आरोपियों ने उन्हें धमकाकर मारपीट की।
You might also like
Leave a comment