पंजाब में एक डेरा प्रमुख की सड़ी-गली लाश घर में मिली, पुलिस ने कहा-हफ्ते भर पहले हुई है हत्या

0

चंडीगढ़ : समाचार ऑनलाइन – पंजाब के रूपनगर जिले में एक डेरा प्रमुख का शव बरामद हुआ है। बताया जाता है कि महायोगेश्वर महाराज (86) ऋषि मुनि देशम आश्रम में पिछले 40 सालों से अकेले रहा करते थे। रविवार सुबह डेरा प्रमुख का एक अनुयायी जब उन्हें खाना देने आया तो आश्रम का दरवाजा टूटा हुआ था और कमरे में उनका शव पड़ा हुआ था।

हफ्ते भर पहले हत्या : महायोगेश्वर महाराज हिमाचल के जिला मंडी के सरकाघाट के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर काठगढ़ सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, पनियाली कलां का रहने वाला उनका शिष्य जगदीश लाल रविवार की सुबह उनके लिए खाना लेकर आया था। डेर में घुसते हुए उसे वहां पर बदबू आ रही थी। इसके बाद जब अंदर पहुंचा तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था जबकि महायोगेश्वर का शरीर काफी खराब हो चुका था। काठगढ़ थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने बताया कि शव सड़ी-गली हालत में था, जिससे यह संकेत मिलता है कि करीब हफ्ते भर पहले महात्मा की हत्या की गई है।

You might also like
Leave a comment