कोरोना से ज्यादा एक कुत्ते ने लोगो को डराया ! पकड़ने वाले के लिए 12 हज़ार रुपए का इनाम घोषित

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – एक खबर सामने आई है जिसमे पानीपत के यमुना एन्क्लेव में रहने वाले लोग कोरोना से नहीं बल्कि एक कुत्ते से डरे हुए है। यहां के लोग एक कुत्ते से काफी ज्यादा परेशान हो गए है। यहां के लोगों ने कुत्ते को पकड़ने वाले के लिए इनाम की घोषणा कर दी है।
खबर है कि दो महीने में इस कुत्ते ने 30 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना लिया है। यहां के लोगों ने कुत्ते को पकड़ने वाले को 12 हज़ार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इससे पहले सोसयटी के गार्ड, स्वीपर इस कुत्ते को पकड़ने में नाकाम रह चुके है। नगर निगम की टीम भी दो बार प्रयास कर चुकी है लेकिन वह नाकाम रहे.
सोसायटी के कोऑपरेटिव ने बताया कि हमें कोरोना से ज्यादा इस कुत्ते से डर लग रहा है। इसलिए हमने इसे कॉलोनी से बाहर करने वाले को 12 हज़ार रुपए देने की घोषणा की है।
उन्होंने ने बताया कि यह कुत्ता पिछले डेढ़ महीने से परेशानी का शबब बना हुआ हैं. लोग कुत्ते से इस कदर डरे हुए है कि घर से बाहर निकलने से भी डरते है। पहले लॉकडाउन के कारण लोग घर से बाहर नहीं आ रहे थे अब कुत्ते की वजह से बाहर नहीं आ रहे है। ]