गूगल से हुई बड़ी गलती, दुनियाभर में पंहुचा विराट कोहली को शुभकामना देने वाला वीडियो

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – क्रिकेट वर्ल्ड कप को शुरू हुए दो दिन हो गए है और वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को होगा। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत का यह पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम को शुभकामना देने के लिए गुगल Duo वीडियो ऐप ने एक वीडियो बनाया हैं । लेकिन यह वीडियो गलती से दुनिया भर के यूजर्स को भेज दिया। इसका स्पष्टीकरण देने की नौबत गुगल पर आई है । किसी इवेंट या विशेष दिन पर गुगल Duo ऐसा वीडियो यूजर्स को भेजती है ।

वीडियो भारत के Duo यूजर्स को भेजने की योजना थी

वर्ल्ड कप के मौके पर गुगल ने कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो भारत के Duo यूजर्स को भेजने की योजना थी । लेकिन यह भेजते समय गूगल से एक गलती हो गई  और यह वीडियो दुनियाभर में पहुंच गया और इसका नोटिकिकशन भी चला गया । इसके बाद दुनियाभर के  Duo यूजर्स ने गूगल से यह सवाल किया है कि यह वीडियो उन्हें क्यों भेजा गया है ।

गूगल ने दी सफाई 
अमेरिका, कनाडा, जापान, मैक्सिको  और न्यूजीलैंड जैसे देशों के Duo यूजर्स के पास यह वीडियो गया है ।  सभी ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल किया है । खास बात है कि भारत के किसी भी यूजर्स के पास यह वीडियो नहीं गया है. गूगल ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि हमसे गलती हुई है । यह किसी तरह का विज्ञापन नहीं है. भारतीय टीम को दी गई शुभकामना है । इस तरह की गलती दुबारा नहीं होगी।
You might also like
Leave a comment